छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

New year 2023: रायपुर में नए साल के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स की बढ़ी ड़िमांड़ - happy new year

नए साल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. personalized gifts in demand लोग आकर्षक और नये-नये गिफ्ट्स लेने के लिए बाजार के चक्कर भी लगा रहे हैं. new year 2023 gift ideas नव वर्ष में गिफ्ट्स देना 21वीं सदी का रिवाज बन चुका है. raipur news update इस अवसर पर एक-दूसरे को गिफ्ट दिए बगैर खुशियां अधूरी रह जाती हैं. लिहाजा बच्चे व युवा आकर्षक गिफ्ट लेने की तैयारी में जुट गए हैं.

demand for customized gifts for new year
नए साल के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स के बढ़ी ड़िमांड़

By

Published : Dec 31, 2022, 10:48 PM IST

नए साल के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स की बढ़ी ड़िमांड़

रायपुर:नववर्ष के लिए गिफ्ट शॉप पर कई तरह के शोपीस आइटम मिल रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा मार्बल के गणेश की मूर्ति, फाउंटेन बुद्धा, व आर्टिफिशियल ज्वेलरी , सॉफ्ट टॉयज सहित कई प्रकार के शोपीस मिल रहे हैं. यह सारे आइटम 200 से 1000 रुपए के अंदर उपलब्ध हैं. personalized gifts in demand नए साल में घरों को सजाने के लिए लोग कलरफुल लाइट, लैंप खरीदना पसंद कर रहे हैं. new year 2023 gift ideas इसके अलावा यूज़फूल आइटम में लोग परफ्यूम और लड़कियों को गिफ्ट देने के लिए डिजाइनर बैग भी बढ़-चढ़ खरीद रहे हैं. raipur news update वहीं दुकानदार भी परफ्यूम का एक पूरा सेट को काफी आकर्षक ढंग से पैकिंग करते हैं ताकि गिफ्ट लेने वाला व्यक्ति केवल पैकिंग देखकर ही खुश हो जाये.

पर्सनलाईजड गिफ्ट की डिमांड ज्यादा:राजधानी के रिश्ते गिफ्ट्स कलेक्शन के मालिक प्रदीप जैन बताते हैं कि "उनके यहां आज भी कॉफी मग में डिजाइन किया हुआ फ़ोटो और नाम लिखे हुए मग की डिमांड बहुत ज्यादा है. new year 2023 gift ideas इसके अतिरिक्त लोग होम डेकोर की चीजें जैसे लालटेन, बुद्ध की मूर्तियां, भगवान की मूर्तियां, कैंडल स्टैंड, टाइमर, आर्टीफिशियल प्लांट विद अट्रैक्टिव स्टैंड, डिजाइनर पेन, पेंसिल, शो पीस, सीनरी, कपल सीनरी आदि की मांग ज्यादा कर रहे हैं. raipur news update इन सभी आइटम की कीमत लगभग समान होती है जो कि 400 रुपये से शुरू होकर 8 या 15 हजार तक की जाती है. happy new year दुकानदार के मुताबिक अधिक कीमत वाले गिफ्ट्स के लिए वे पहले ऑर्डर लेते हैं उसके कुछ दिनों बाद वे तैयार करके बेचते हैं."

"आज भी टेडी बियर की खरीदारी करते हैं":रेड टेडी नामक गिफ्ट शॉप के मालिक मुकेश पंजवानी ने बताया कि "नए साल में लोग आज भी टेडी बियर की खरीदारी करते हैं. कई साइज़ में टेडी बियर उपलब्ध हैं. new year 2023 gift ideas कीमत की बात की जाए तो टेडी बियर की साइज के हिसाब से कीमत तय होती है. raipur news update जिसमें 100 रुपये से लेकर 5000 तक के टेडी बियर ज्यादा बिकते हैं."

यह भी पढ़ें: भोजन पॉलिटिक्स में जुटे छत्तीसगढ़ के राजनीतिक दल, जानिए क्या है इसके मायने


गिफ्ट की होती है अहमियत:नया साल हर व्यक्ति के मन में नयी उम्मीद लेकर आता है. new year 2023 gift ideas साथ ही हर कोई अपने खास रिश्तों स्वरूप पौधे को मजबूत बनाने हेतु उसमें उपहारों का पानी डालता है. वैसे तो उपहार देना बहुत छोटी सी बात है. personalized gifts in demand लेकिन इसका उपहार लेने वाले के मन में बड़ी प्रसन्नता का बीज बो जाता है. जिसके फलस्वरूप रिश्ता का पौधा हमेशा हराभरा रहता है. यही कारण है कि नए साल के उपलक्ष्य में लोग अपने दोस्तों, पार्टनर व परिवारजनों के लिए ज्यादा से ज्यादा गिफ्ट्स लेना पसंद करते हैं. raipur news update जिस वजह से मार्केट में भी गिफ्टों की वैरायटी इस समय ज्यादा होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details