रायपुर:नववर्ष के लिए गिफ्ट शॉप पर कई तरह के शोपीस आइटम मिल रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा मार्बल के गणेश की मूर्ति, फाउंटेन बुद्धा, व आर्टिफिशियल ज्वेलरी , सॉफ्ट टॉयज सहित कई प्रकार के शोपीस मिल रहे हैं. यह सारे आइटम 200 से 1000 रुपए के अंदर उपलब्ध हैं. personalized gifts in demand नए साल में घरों को सजाने के लिए लोग कलरफुल लाइट, लैंप खरीदना पसंद कर रहे हैं. new year 2023 gift ideas इसके अलावा यूज़फूल आइटम में लोग परफ्यूम और लड़कियों को गिफ्ट देने के लिए डिजाइनर बैग भी बढ़-चढ़ खरीद रहे हैं. raipur news update वहीं दुकानदार भी परफ्यूम का एक पूरा सेट को काफी आकर्षक ढंग से पैकिंग करते हैं ताकि गिफ्ट लेने वाला व्यक्ति केवल पैकिंग देखकर ही खुश हो जाये.
पर्सनलाईजड गिफ्ट की डिमांड ज्यादा:राजधानी के रिश्ते गिफ्ट्स कलेक्शन के मालिक प्रदीप जैन बताते हैं कि "उनके यहां आज भी कॉफी मग में डिजाइन किया हुआ फ़ोटो और नाम लिखे हुए मग की डिमांड बहुत ज्यादा है. new year 2023 gift ideas इसके अतिरिक्त लोग होम डेकोर की चीजें जैसे लालटेन, बुद्ध की मूर्तियां, भगवान की मूर्तियां, कैंडल स्टैंड, टाइमर, आर्टीफिशियल प्लांट विद अट्रैक्टिव स्टैंड, डिजाइनर पेन, पेंसिल, शो पीस, सीनरी, कपल सीनरी आदि की मांग ज्यादा कर रहे हैं. raipur news update इन सभी आइटम की कीमत लगभग समान होती है जो कि 400 रुपये से शुरू होकर 8 या 15 हजार तक की जाती है. happy new year दुकानदार के मुताबिक अधिक कीमत वाले गिफ्ट्स के लिए वे पहले ऑर्डर लेते हैं उसके कुछ दिनों बाद वे तैयार करके बेचते हैं."