छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर-खड़गपुर रेलमार्ग बाधित, कई ट्रेनें हुईं रद्द - trains late due to bilaspur train accident

बिलासपुर के चुचुहियापारा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर क्रेन पलट गई, जिससे बिलासपुर-खड़गपुर रेलमार्ग बाधित हुआ है.

बिलासपुर-खड़गपुर रेलमार्ग बाधित

By

Published : Nov 13, 2019, 11:12 PM IST

रायपुर: 13 नवंबर को बिलासपुर स्टेशन के चुचुहियापारा फाटक के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज पर बड़ा हादसा हुआ. निर्माण में लगी क्रेन पलट गई, जिससे बिलासपुर-खड़गपुर रेलमार्ग प्रभावित हुआ है. OHE ब्रेक डाउन की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

ट्रेनों के बदले रूट

  • गाड़ी संख्या 12879 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुबनेश्वर एक्सप्रेस) को लाखौली-सम्बलपुर के मार्ग से गंतव्य को रवाना की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 18029 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस) को रायपुर-लाखौली-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा के मार्ग से गंतव्य को रवाना की जाएगी.

गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 12070 (गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस ) को उसलापुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 68706 (रायपुर-बिलासपुर लोकल) को उसलापुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी.

रद्द की जाने वाली ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 58204 (रायपुर-गेवरा रोड ) को आज रद्द किया गया है.
  • 68736 बिलासपुर गेवरा को बुधवार को रद्द किया गया है.
  • 68735 गेवरा-बिलासपुर 14 नवम्बर को रद्द रहेगी.
  • 68745 गेवरा-रायपुर 14 नवम्बर को रद्द रहेगी
  • 58203 रायपुर-गेवरा 14 नवम्बर को रद्द रहेगी.
  • 58114 बिलासपुर-टाटानगर बुधवार रद्द की गई है.
  • 68732/68731 बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर बुधवार रद्द की गई है.
  • 68746 बिलासपुर-गेवरा बुधवार रद्द की गई है.

देर से रवाना होने वाली ट्रेन

  • 18239 गेवरा-इतवारी व 22647 कोरबा-त्रिवेंद्रम बुधवार को 5 घंटे देरी से रवाना होगी.

क्रेन हादसे के कारण निम्न गाड़ियां दूसरे स्टेशन में स्टॉपेज के साथ चलाई जा रही है.

  • 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर में रुकेगी
  • 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर में रुकेगी.
  • 12262 हावड़ा-सीएस एम टी दुरंतो बिलासपुर बाईपास लाइन से जाकर चकरभाठा स्टेशन में रुकेगी
  • 18517 कोरबा-विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस बाईपास मार्ग से जाकर उसलापुर स्टेशन में रुकेगी. वहां से विशाखापट्नम के लिए रवाना होगी.

इन सभी गाड़ियों के यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जो रेलवे स्टेशन के सामने उपलब्ध रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details