छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राजधानी में हुआ नया प्रयोग सड़क पर लगी एलइडी लाइट - रायपुर

पहली बार हैदराबाद में किया गया था जो सफल रहा. इसीलिए रायपुर में प्रयोग किया जा रहा है यह सीधा ट्रैफिक सिग्नल से जुड़ा है. जब ट्रैफिक सिग्नल रेड होगा तो स्टॉप लाइन पर लगी यह लाइट भी रेड हो जाएगी और जब सिग्नल ग्रीन होगा तो सड़क पर लगी एलईडी लाइट भी ग्रीन हो जाएगी.

राजधानी के सड़क पर लगी एलइडी लाइट

By

Published : Jul 28, 2019, 1:39 PM IST

रायपुर: राजधानी में बढ़ते सड़क हादसों को कम करने के लिए रायपुर यातायात के बेहतर संचालन में ट्रैफिक पुलिस ने नया प्रयोग किया है. भगत सिंह चौक की सड़क पर देसी तरीके से बनाई गई एलइडी लाइट लगायी गयी है. यह लाइट रात में ही दिखाई देगी दिन में सूर्य की रोशनी के कारण एलईडी नजर नहीं आएगी. वाहन चालक दूर से ही रेड लाइट को देखकर स्टॉप लाइन को क्रॉस करने से पहले ही रुक जाएंगे.

राजधानी के सड़क पर लगी एलइडी लाइट

हैदराबाद में सफल प्रयोग के बाद रायपुर की बारी
यातायात पुलिस ने इन लाइटों को लगवाया है. इसकी कीमत मात्र 20 हजार रुपए है. सड़क पर LED लाइट का प्रयोग पहली बार हैदराबाद में किया गया था जो सफल रहा. इसीलिए रायपुर में प्रयोग किया जा रहा है यह सीधा ट्रैफिक सिग्नल से जुड़ा है. जब ट्रैफिक सिग्नल रेड होगा तो स्टॉप लाइन पर लगी यह लाइट भी रेड हो जाएगी और जब सिग्नल ग्रीन होगा तो सड़क पर लगी एलईडी लाइट भी ग्रीन हो जाएगी.


लाइट को देखकर वाहन चालक को काफी दूर से सिग्नल देखने में मदद मिले. ट्रैफिक विभाग ने अभी प्रयोग के तौर पर राजधानी के भगत सिंह चौक पर इसका प्रयोग किया है.
अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस शहर के सभी चौक चौराहों पर सड़क के दोनों किनारों पर इस तरह के एलईडी लाइट का उपयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details