रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का काम नहीं रुकेगा. जल्द कोरोना वैक्सीन का डोज प्रदेश में पहुंचने वाला है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है. राज्य को जल्द ही 5 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज भारत सरकार से मिलने वाली है. भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को भरोसा दिया है कि जल्द वैक्सीन की खेप भेजी जाएगी.
CORONA UPDATE : प्रदेश में गुरुवार को मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज
राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी. क्योंकि जल्द ही भारत सरकार से वैक्सीन आने वाली है. तबतक की अवधि के लिए अभी राज्य में वैक्सीन उपलब्ध हैं. वैक्सीनेशन निरंतर जारी रहेगा.