रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र (new academic session of schools) शुरू हो रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते लगभग सवा साल से स्कूल बंद हैं. ऐसे में छात्र ऑनलाइन क्लासेस ही कर रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है, हालांकि अब भी तीसरी लहर की आशंका बरकरार है. जिसे देखते हुए फिलहाल नए सत्र में भी ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी.
फीस को लेकर रायपुर कलेक्टर ने ली अशासकीय फीस विनियमन समिति की बैठक
स्मार्ट फोन नहीं होने पर जल्द लगेंगी मोहल्ला कक्षाएं
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (School Education Minister Premsai Singh Tekam) ने कहा कि आज से नए शैक्षणिक सत्र 2021-2022 की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अभी ऑनलाइन क्लासेस के जरिए ही शिक्षा दी जाएगी. जिन बच्चों के पास अभी स्मार्टफोन नहीं हैं, उनकी आगे चलकर मोहल्ला कक्षाओं के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी.
बच्चों को घरों में पहुंचाई जाएंगी किताबें