छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य सराकर ने की नगरीय प्रशासन विभाग में नवीन पदस्थापना

नगरीय प्रशासन विभाग में नवीन पदस्थापना की गई है. ये पदस्थापना राज्य शासन की तरफ से की गई है.

महानदी भवन
महानदी भवन

By

Published : Apr 8, 2020, 9:09 PM IST

रायपुर :राज्य शासन की तरफ से नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से पदस्थापना आदेश जारी किया गया है. यह आदेश मंत्रालय महानदी भवन से जारी किया गया है.

यशवंत कुमार को नगर पंचायत, कुंरा का मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनाया गया है. श्वेता अंबिलकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कुंरा को सहायक संचालक, क्षेत्रिय कार्यलय, संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन विभाग रायपुर में पदस्थ किया गया है.

  • हरदयाल रात्रे, राजस्व उप निरीक्षक, नगर निगम चिरमिरी को नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनाया गया है.
  • कमल सिंह चौहान राजस्व उप निरीक्षक, नगर पंचायत रामानुजगंज को नगर पंचायत, प्रतापपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनाया गया है.
  • राजेश कुशवाहा, सहायक ग्रेड-2 नगर पंचायत, प्रतापपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर पचायत विश्रामपुर में मूल पद सहायक ग्रेड-2 पर पदस्थ किया गया है.

इसी प्रकार 28 दिसम्बर 2019 के आदेश पर संचालनालय नगरीय प्रशासन रायपुर में उपसंचालक डी.के. बांसवार को नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया था. जिसे संशोधन करते हुए बांसवार को नगर पालिक निगम रायपुर में उपायुक्त के पद पदस्थ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details