छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खमारडीह पुलिस चौकी को मिला पुलिस थाना का दर्जा, लोगों में खुशी - एफआईआर

रायपुर के खमारडीह चौकी को पुलिस थाना का दर्जा दिया गया है. थाना बनने के बाद इलाके के लोगों ने खुशी जताई है. लोगों ने कहा कि पहले चौकी में एफआईआर दर्ज नहीं होती थी, जिससे लोगों को सिविल लाइन थाना जाना पड़ता था, लेकिन अब चौकी बन जाने से लोगों को यहां एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा मिलेगी.

खमारडीह पुलिस चौकी को मिला पुलिस थाना का दर्जा

By

Published : Aug 19, 2019, 8:12 PM IST

रायपुर: कई साल पहले बने खमारडीह पुलिस चौकी को अब पुलिस थाना का दर्जा दिया गया है. खमारडीह थाना बनने के बाद आस-पास के लोगों ने खुशी जताते हुए चौकी इंचार्ज को बधाई देने पहुंचे थे. मौके पर लोगों ने पटाखे फोड़ मिठाई भी बांटी.

खमारडीह पुलिस चौकी को मिला पुलिस थाना का दर्जा

लोगों को होती थी परेशानी
व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने कहा कि थाना खुल जाने से क्षेत्र में पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ जाएगी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहेगी. लोगों ने बताया कि पहले यहां चौकी में एफआईआर दर्ज नहीं होती थी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए सिविल लाइन या तेलीबांधा थाना जाना पड़ता था. अब लोगों की शिकायतें और एफआईआर इसी थाने में दर्ज हो सकेगी.

पढ़ें: कोरबा : निकाय चुनाव से पहले निगम के सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान, टेंडर बना मुद्दा

थाना प्रभारी ने दिया धन्यवाद
थाना प्रभारी ममता शर्मा ने लोगों को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र में भयमुक्त के साथ क्राइम फ्री समाज बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें और समस्याएं खमारडीह थाने में ही सुनी जाएगी, इसके लिए अब इलाके के लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details