रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट के लिए अब छत्तीसगढ़ शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को नए वेरिएंट के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
दिशा-निर्देश में कहा गया है, राज्य में हवाई मार्ग, रेल और सड़क मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों की 72 घंटे के भीतर की कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगा. रिपोर्ट निगेटिव होने पर छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है.
रायपुर में कोविड से स्वस्थ हो चुके लोगों से महापौर ने दवा लौटाने की अपील की
रिपोर्ट निगेटिव न होने पर होम क्वॉरेंटाइन
नए आदेश में कहा गया है, ऐसे यात्री जिनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है और कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के तहत होम क्वॉरेंटीन होने के निर्देश दिया जाए. ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव है और उन्हें कोविड-19 के लक्षण हैं, ऐसे सभी व्यक्तियों की फिर से कोविड-19 जांच की जाए. जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के तहत इलाज कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं.
डॉक्टर से जानिए कोरोना से ठीक होने के बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए