रायपुर:राजधानी के DKS हॉस्पिटल में लगाए गए आधुनिक MRI मशीन का लोकार्पण हो गया है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव MRI मशीन का लोकार्पण करने पहुंचे थे. लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय और सत्यनारायण शर्मा भी शामिल मौजूद रहे.
DKS हॉस्पिटल में लगाई गई नई MRI मशीन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण - MRI मशीन PPP मॉडल पर लगाया गया
DKS हॉस्पिटल में लगी अत्याधुनिक MRI मशीन का लोकार्पण करने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे थे. लंबे इंतजार के बाद अस्पताल में मशीन लगाई गई है. इस आधुनिक मशीन के लग जाने से आम लोगों को कम दरों पर MRI की सुविधा मिल सकेगी.
![DKS हॉस्पिटल में लगाई गई नई MRI मशीन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4634778-thumbnail-3x2-mri.jpg)
DKS हॉस्पिटल में लगी MRI मशीन PPP मॉडल पर लगाया गया है. आसपास के अस्पताल में ऐसी अत्याधुनिक MRI मशीन नहीं लगाई गई है. आम लोगों को MRI करवाना काफी महंगा पड़ रहा था, लेकिन इस अत्याधुनिक मशीन से लोगों की महज 1800 रुपये में MRI की सुविधा मिलेगी.
पढ़े:भाजपा सांसदों ने की पदयात्रा की शुरुआत, 31 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा
बजट में है अत्याधुनिक MRI मशीन
नई अत्याधुनिक MRI मशीन में लगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी किसी अन्य MRI मशीन में नहीं लगाई गई है. DKS हॉस्पिटल में लगाई गई MRI मशीन से लोगों का इलाज काफी कम दरों पर किया जाएगा.