रायपुरः राजधानी रायपुर में कोरोना के मामले (corona cases in raipur) लगातार कम होते जा रहे हैं. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. नई गाइडलाइन में अब रविवार रात 8 बजे तक दुकानें खोली जा सकें. इससे पहले रविवार के दिन दोपहर 2 बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति थी.
अनलॉक की नई गाइडलाइंस जारी
कलेक्टर सौरभ कुमार ने अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. अब हफ्ते के सातों दिन बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान सभी प्रकार की स्थाई और अस्थाई दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, सुपर मार्केट, सब्जी मंडी, फल मंडी, अनाज मंडी खुल सकेंगे. इसके अलावा क्लब, शोरूम, शराब दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा पार्क और जिम के संचालन की भी अनुमति दी गई है.
रात्रि लॉकडाउन
नए अनलॉक गाइंडलाइंस में रात्रि लॉकडाउन को यथावत रखा गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी और थोक वेयर हाउस सब्जी लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति निर्धारित समय अवधि में रहेगी. इमरजेंसी आवागमन को छोड़कर दूसरी सभी सार्वजनिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी.
कम हो रहा है संक्रमण के मामले