छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के सांसद रहे झारखंड के नए राज्यपाल रमेश बैस आज लेंगे शपथ, रांची पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत - कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्यपाल रमेश बैस का स्वागत किया

झारखंड के नए राज्यपाल रमेश बैस आज शपथ लेंगे. मंगलवार को वो रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका शानदार स्वागत किया गया.

CM Hemant Soren welcomed new governor
झारखंड के नए राज्यपाल का स्वागत

By

Published : Jul 14, 2021, 10:15 AM IST

रांची/रायपुर: झारखंड के नए राज्यपाल रमेश बैस आज (14जुलाई) शपथ लेंगे. इससे पहले वो मंगलवार की शाम रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. नये राज्यपाल के रांची पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

झारखंड के नए राज्यपाल का स्वागत

इसे भी पढ़ें- झारखंड के 10वें राज्यपाल बने रमेश बैस, जानिए कैसा रहा पार्षद से राज्यपाल बनने तक का सफर

इस मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, जोबा मांझी, चंपई सोरेन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. प्रदेश के नए राज्यपाल रमेश बैस आज (14 जुलाई) राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण करेंगे. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राज्यपाल अपने परिवार के साथ सीधे राजभवन के लिए रवाना हुए. उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मुस्तैद दिखे.

झारखंड के नए राज्यपाल का स्वागत

नए राज्यपाल रमेश बैस के आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि राज्य को नया राज्यपाल मिल गया है. हमने उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रखने की कोशिश की. क्योंकि झारखंड के संस्कार में शिष्टाचार कूट-कूटकर भरा हुआ है.

झारखंड के नए राज्यपाल का स्वागत

एयरपोर्ट पर राज्यपाल का स्वागत करने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए राज्यपाल के आने से हमें उम्मीद है कि हमारी संवैधानिक ताकतें और भी मजबूत होंगी, साथ ही केंद्र और राज्य के बीच के संबंध भी बेहतर होंगे.

झारखंड के नए राज्यपाल का स्वागत

राज्यपाल का स्वागत करने पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि नए राज्यपाल के राजनीतिक अनुभव का लाभ झारखंड राज्य को मिलेगा. हम उनके नेतृत्व में बेहतर समन्वय बनाकर काम करेंगे.

झारखंड के नए राज्यपाल का स्वागत

राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी राज्यपाल का स्वागत किया. उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि हमें खुशी है कि झारखंड को इतना अनुभवी राज्यपाल मिला है, हम उनके अनुभव का लाभ उठाते हुए राज्य के विकास को और भी गति देंगे.

झारखंड के नए राज्यपाल का स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details