छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सर्विस, ट्रेन के लिए इंतजार करना नहीं लगेगा बोरिंग - प्रीमियर लार्ज बनाने का निर्णय

रायपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे द्वारा स्टेशन पर जल्द ही प्रीमियर लॉज बनाया जाएगा.

डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 18, 2019, 5:05 PM IST

रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे द्वारा स्टेशन पर जल्द ही प्रीमियर लॉज बनाया जाएगा. इसके बनने के बाद अगर ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को घंटों इंतजार करना भारी नहीं पड़ेगा क्योंकि प्लेटफार्म पर आराम की पूरी व्यवस्था होगी.

एयर कंडीशन प्रीमियम लॉज में यात्रियों को स्टेशन पर नहाने की सुविधा के साथ-साथ आराम कुर्सी पर आराम फरमाने, टीवी देखने और खाने-पीने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. रेल मंडल के अधिकारी ने बताया कि यहां पर प्रीमियम लॉज विशाखापट्टनम की तर्ज पर बनाया जाएगा.

वीडियो

हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर रायपुर रेलवे स्टेशन प्रमुख स्थान है. अभी यहां 4 वेटिंग हॉल है, जिनमें दो एसी और दो नॉन एसी हैं, चारों वेटिंग हाल में 1200 से अधिक यात्री एक साथ रुक सकते हैं. स्टेशन से 1 दिन में करीब 70000 यात्री सफर करते हैं रायपुर के अलावा अन्य जिलों से भी यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं ट्रेन लेट होने पर उन्हें घंटों स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details