सेमेस्टर परीक्षा में नई व्यवस्था: BA, BSC, Bcom की परीक्षा 90 अंकों की, 10 अंक इंटरनल परीक्षा के - रायपुर न्यूज
![सेमेस्टर परीक्षा में नई व्यवस्था: BA, BSC, Bcom की परीक्षा 90 अंकों की, 10 अंक इंटरनल परीक्षा के New examination system will be applicable from this semester in Ravi Shankar University examinations](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10865779-278-10865779-1614856191861.jpg)
सेमेस्टर परीक्षा में नई व्यवस्था
Intro:रविशंकर विश्वविद्यालय के परीक्षाओं में नई व्यवस्था इस सेमेस्टर परीक्षा से लागू होगी, बीएससी बीए बीकॉम की परीक्षा 90 अंक की होगी और 10 अंक कॉलेज के पास रहेंगे कॉलेज द्वारा आयोजित इंटरनल एग्जाम मार्किग करेगे और 10 अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे, यह व्यवस्था आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं से लागू की जाएगी ,,, Body:विश्वविद्यालय समन्वय समिति में हुआ था निर्णय,, लेकिन लागू अबवर्ष 2017 में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक में वार्षिक परीक्षा के परिणाम में आंतरिक मूल्यांकन के अंक जोड़ने का निर्णय लिया गया था और बहुत से विश्वविद्यालयों ने इसे कुछ साल पहले लागू किया,, लेकिन रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में इसे लागू नहीं किया गया था ,,वहीं अब बीकॉम बीए बीएससी बीसीए समेत अन्य वार्षिक परीक्षा के नियमित छात्रों के लिए यह व्यवस्था की गई है जिनमें परीक्षाएं 90 अंक की होगी और 10 अंक इंटरनल मार्किंग के आधार पर किए जाएंगे जिसके लिए कॉलेज द्वारा टेस्ट परीक्षा ली जाएगी।।कॉलेज भेजेगी अंकजिस तरह कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नंबर कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को भेजे जाते हैं इसी प्रकार 10 अंक के लिए इंटरनल मार्किंग आधा रहेगा जिसमें कॉलेज द्वारा टेस्ट परीक्षा ली जाएगी और कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को अंक भेजा जाएगा और इस तरह से इंटरनल मार्किंग और वार्षिक परीक्षा में मिले नंबर से परिणाम तैयार किया जाएगा यह व्यवस्था स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों से शुरुआत की जा रही हैConclusion:छात्रों को मिलेगा फायदानई व्यवस्था होने से आंतरिक मूल्यांकन के लिए 10 नंबर रखे गए हैं और यह नंबर कॉलेज के पास रहेंगे कॉलेज द्वारा छात्रों के लिए समय-समय पर टेस्ट लिया जाएगा जिससे कॉलेज में नियमित आने वाले छात्रों को इसका फायदा मिलेगा,, पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि कुछ छात्र प्र परीक्षा में चार- पांच नंबर की वजह से फेल हो गए हैं ऐसे में इंटरनल एग्जाम के अंक वार्षिक परिणाम में जोड़ने से छात्रों को फायदा मिलेगापंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि 90 प्रतिशत नंबरों के लिए फर्स्ट ईयर की परीक्षा होगी,, 10% नंबर इंटरनल मार्किंग के आधार पर किए जाएंगे 10% अंक छात्रों को कॉलेज द्वारा दिए जाएंगे और यह व्यवस्था सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा में इस बार से ही लागू होगी