छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 15 दिनों तक चला 'नई सुबह' कार्यक्रम का हुआ समापन - Major programs of Chhattisgarh Police

पुलिस जवानों को नशे से छुटारा दिलाने के लिए राजधानी रायपुर में आयोजित की गई 'नई सुबह' कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवानों को नशे की लत छोड़ने के लिए मार्गदर्शन दिया.

New dawn program concludes
'नई सुबह' कार्यक्रम का हुआ समापन

By

Published : Mar 10, 2021, 11:02 PM IST

रायपुर:'व्यसन मुक्ति के तहत नई सुबह' कार्यक्रम के पहले बैच का समापन बुधवार को अमलेश्वर के तीसरी बटालियन मुख्यालय में हुआ. कार्यक्रम में डीजीपी डीएम अवस्थी समेत विभाग के आला-अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीजीपी अवस्थी पुलिस जवानों को नशे से कैसे छुटारा पाया जा सकता है, इस संबंध में पुलिस जवानों को टिप्स दिए. कार्यक्रम की शुरुआत 23 फरवरी से किया गया था, जो 10 मार्च तक चला. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों को नशे से बाहर कैसे लाया जाए. इसको लेकर यह कार्यक्रम चलाया गया. पिछले 15 दिनों में व्यसन मुक्ति के लिए योगा, मेडिटेशन संगीत खेलकूद के कार्यक्रम कराये गए. इसके साथ ही मनोरोग विशेषज्ञों ने परीक्षण दिया और काउंसलिंग भी की.

'नई सुबह' कार्यक्रम का हुआ समापन

डीजीपी डीएम अवस्थी रहे मौजूद

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि आप दूसरों की जान बचाते हैं, तो आपकी जान की परवाह करना हमारी जिम्मेदारी है, जो जान की परवाह किए बगैर बहादुरी से राज्य की सुरक्षा करते हैं, वे दृढ़ इच्छाशक्ति से व्यसन भी छोड़ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 दिनों में आप लोगों ने साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी बुराई को छोड़ा जा सकता है. अब आपकी जिम्मेदारी है कि अपने कैंप में लौटकर अन्य साथियों को व्यसनों से मुक्त करने के लिए प्रेरित करें. यहां से जो भी बातें सीखीं हैं, उन्हें अपने साथियों को भी बताएं. आपका अच्छा स्वास्थ्य आपके परिवार की संपन्नता की नींव है. आपके व्यसनों में जो पैसे खर्च होते थे, अब उनकी बचत बच्चों के भविष्य के लिए करिए.

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में बहुत से अच्छे कलाकार हैं: अवस्थी

डीजीपी डीएम अवस्थी ने आगे कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए किसी पुलिसकर्मी की पत्नी, बच्चे जब आते हैं, तब बहुत ही दुखद क्षण होता है. नशे से मौत हो जाना बहुत ही कष्टदायक होता है, क्योंकि इससे बचा जा सकता है. डीजीपी अवस्थी ने आगे कहा कि 'नई सुबह'’ कार्यक्रम के लिए उत्तर क्षेत्र के सरगुजा में और दक्षिण क्षेत्र के दंतेवाड़ा में कैंप लगाएंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में बहुत से अच्छे कलाकार हैं, उनके लिए एक आर्केस्ट्रा टीम का गठन किया जाएगा, जिससे उनकी प्रतिभाएं सामने आ सके.

'15 दिनों से नहीं किया कोई नशा'

कार्यक्रम में आए एक जवान ने बताया कि वे 2003 में भर्ती हुए थे, इसके बाद उन्हें शराब की लत लग गई. मेरे बच्चों और पत्नी ने बहुत समझाया, लेकिन उनकी नशे की लत नहीं छूटी. एक साल पहले उनका मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमें उनके लिवर में परेशानी सामने आई. उन्होंने आगे बताया कि ‘नई सुबह’ का 15 दिन कैंप करने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और पिछले 15 दिन से उन्होंने कोई नशा भी नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details