रायपुर:'व्यसन मुक्ति के तहत नई सुबह' कार्यक्रम के पहले बैच का समापन बुधवार को अमलेश्वर के तीसरी बटालियन मुख्यालय में हुआ. कार्यक्रम में डीजीपी डीएम अवस्थी समेत विभाग के आला-अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीजीपी अवस्थी पुलिस जवानों को नशे से कैसे छुटारा पाया जा सकता है, इस संबंध में पुलिस जवानों को टिप्स दिए. कार्यक्रम की शुरुआत 23 फरवरी से किया गया था, जो 10 मार्च तक चला. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों को नशे से बाहर कैसे लाया जाए. इसको लेकर यह कार्यक्रम चलाया गया. पिछले 15 दिनों में व्यसन मुक्ति के लिए योगा, मेडिटेशन संगीत खेलकूद के कार्यक्रम कराये गए. इसके साथ ही मनोरोग विशेषज्ञों ने परीक्षण दिया और काउंसलिंग भी की.
डीजीपी डीएम अवस्थी रहे मौजूद
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि आप दूसरों की जान बचाते हैं, तो आपकी जान की परवाह करना हमारी जिम्मेदारी है, जो जान की परवाह किए बगैर बहादुरी से राज्य की सुरक्षा करते हैं, वे दृढ़ इच्छाशक्ति से व्यसन भी छोड़ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 दिनों में आप लोगों ने साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी बुराई को छोड़ा जा सकता है. अब आपकी जिम्मेदारी है कि अपने कैंप में लौटकर अन्य साथियों को व्यसनों से मुक्त करने के लिए प्रेरित करें. यहां से जो भी बातें सीखीं हैं, उन्हें अपने साथियों को भी बताएं. आपका अच्छा स्वास्थ्य आपके परिवार की संपन्नता की नींव है. आपके व्यसनों में जो पैसे खर्च होते थे, अब उनकी बचत बच्चों के भविष्य के लिए करिए.