रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट की पुष्टि हुई New variant of Omicron found in Chhattisgarh है. संचालक महामारी नियंत्रण डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया "कोरोना संक्रमण के दो नए वेरिएंट मिले हैं जो ओमिक्रोन से संबंधित हैं, 52 वर्षीय रायपुर की महिला जो यूके से दिल्ली उतरी थी उसका सैंपल दिल्ली से टेस्ट के लिए भेज गया था, जिसमें BAF 7.2.1 म्यूटेन की पुष्टि हुई है. 25 वर्षीय युवती जो हैदराबाद से रायपुर पहुंची थी उसके मैम्पर में BA 2.75.2 वेरिएंट मिले है जो ओमिक्रोन का ही एक स्वरूप है. फिलहाल दोनों महिलाएं कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुकी है और इनके परिवार में भी सभी स्वस्थ है."
प्रदेश में नही हो पा रही जीनोम सिक्वेंसिग टेस्ट: छत्तीसगढ़ में रायपुर एम्स में जिनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन वहां जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच शुरू नहीं होने के कारण सैंपल से भुवनेश्वर भेजा जा रहा है. रायपुर एम्स के पीआरओ शिव शर्मा से बातचीत शर्मा ने बताया " रायपुर एम्स में जिनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था है, क्योंकि जिनोम सीक्वेंसिंग किट महंगी आती है. इसलिए 20 सैम्पल्स आने के बाद ही जिनोम सीक्वेंसिंग शुरू हो पाएगी. इस सम्बंध में राज्य सरकार से भी बातचीत हुई है आने वाले 10 दिनों में रायपुर एम्स में भी जिनोम सिक्वेंसीग काम शूरू हो जाएगा."