रायपुरः राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. रायपुर में दुकानों और संस्थानों को खोलने और बंद करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. अब रायपुर में दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी. वहीं, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. जबकि जिम, स्विमिंग पूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. ठेले, गुमटी और चौपाटी शाम 6 बजे के बाद बंद करने का निर्देश दिया गया है.
रायपुर के लिए नया गाइडलाइन जारी
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने धारा 144 के तहत नया गाइडलाइन जारी किया है. जिसके तहत शहर की दुकानें सहित अन्य संस्थानों को खोलने की समय सीमा निर्धारित की गई है. रविवार से सभी प्रकार की स्थाई और अस्थाई दुकानें, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित सभी ठेले-गुमटी को खोलने की समय सीमा में परिवर्तन किया गया है.