छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंबई से रायपुर पहुंची वैक्सीन की नई खेप - corona in chhattisgarh

प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए 2 लाख 3 हजार 300 वैक्सीन की डोज मुंबई से रायपुर पहुंचाई गई. छत्तीसगढ़ में रोजाना लगभग 60 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.

corona vaccine
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Apr 29, 2021, 11:26 AM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है. इसके लिए वैक्सीन की एक और खेप मुम्बई से रायपुर पहुंची. गुरूवार की सुबह फ्लाइट से 17 बॉक्स में 2 लाख 03 हजार 300 वैक्सीन रायपुर पहुंची. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, हालांकि लॉकडाउन के चलते प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है. छत्तीसगढ़ में रोजाना लगभग 60 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बिस्तर, रेमडेसिविर और वेंटिलेटर की स्थिति जान लीजिए

प्रदेश में रोजाना मिल रहे 15 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 15,563 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 219 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को राजधानी में सर्वाधिक 1,458 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में रायपुर में 58 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 10,812 हो गई है.

16 जनवरी से देश में शुरू हुआ था टीकाकरण

टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया गया था. 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाने लगा. वैक्सीनेशन के अगले चरण की शुरुआत 13 फरवरी से की गई थी, जिसमें 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. 1 मार्च से प्रदेश में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. अब 1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के सभी लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details