रायपुर: वैक्सीन की एक और खेप आज 9:30 बजे की फ्लाइट से राजधानी पहुंची. 40 बॉक्स में 4,78,182 वैक्सीन भेजी गई. इससे पहले गुरुवार को भी कोरोना वैक्सीन की खेप भेजी गई थी. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 227 वैक्सीन पहुंची थी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है. जिसको देखते हुए अब प्रदेश में वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है.
रोजाना मिल रहे 15 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 15256 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 105 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. गुरुवार को प्रदेश के रायपुर जिले में सर्वाधिक 3438 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 60 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है. रायपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 25394 हो गई है.
16 जनवरी को देश में शुरू हुआ था टीकाकरण
16 जनवरी से प्रदेश में टीकाकरण शुरू हुआ. पहले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाने लगा. जिसके बाद 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन शुरू हुआ. 13 फरवरी से प्रदेश में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की प्रक्रिया शुरू की गई. 1 मार्च से प्रदेश में 45+ बीमार व्यक्तियों को और 60+ सभी बुजुर्गों को वैक्सीनेशन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 1 अप्रैल से 45+ के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज
राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.