रायपुर: कोरोना वैक्सीन की नई खेप सोमवार को रायपुर पहुंची है. 17 बॉक्स में 2,03,298 वैक्सीन मुंबई से रायपुर पहुंची. यह वैक्सीन 45+ उम्र के लोगों को लगाने के लिए भेजी गई है. वैक्सीन को अभी रायपुर एयरपोर्ट पर रखा गया है. छत्तीसगढ़ में अबतक कुल 68 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. 18 साल से 44 आयु वर्ग के लोगों को अबतक 7 लाख 22 हजार से ज्यााद लोगों को वैक्सीन लग चुका है.
गरियाबंद में बैंक, जनरल स्टोर और ज्वेलर्स समेत कई दुकानों को मिली लॉकडाउन में छूट
7 लाख 22 हजार युवाओं को लगा चुका है वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में अब तक 68 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग समूह का टीकाकरण राज्य के 314 केंद्रों में हो रहा है. प्रदेश में 23 मई तक 18 से 44 साल आयु वर्ग के कुल 7 लाख 22 हजार का टीकाकरण किया जा चुका है.
होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे कोरोना पॉजिटिव मरीज, FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 3306 कोरोना पॉजिटिव मरीज
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को प्रदेश में 3 हजार 306 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 92 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 65 हजार 774 हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में अप्रैल महीने से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का असर कोरोना के आंकड़ों में साफ देखने मिल रहा है.