छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चरित्र शंका में पड़ोसी ने किया पड़ोसन पर हमला - man attacked lady due to character doubt

राजधानी में फुंडहर गांव के शख्स ने चरित्र शंका में पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर हमला कर दिया. आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है.

accused
आरोपी

By

Published : Apr 21, 2021, 4:50 PM IST

रायपुर:तेलीबांधा थाना के फुंडहर गांव में एक शख्स ने महिला पर गैती से हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

तीन दिन पहले भी हुई थी लड़ाई

महिला और आरोपी दोनों अपने-अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं. आरोपी महिला का पड़ोसी है. उसे महिला के चरित्र पर शक था. जिसके चलते 3 दिन पहले आरोपी ने महिला से झगड़ा किया था. जिसके बाद मकान मालिक के बीच-बचाव करने और समझाने पर मामला शांत हो गया था, लेकिन मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे आरोपी ने महिला के सिर पर गैती से हमला करने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर उसने उसके शरीर के दूसरे हिस्से में भी हमला किया.

रायपुर के सिविल लाइन में आपसी रंजिश में युवक की चाकू से हत्या

घटना की सूचना मिलते ही महिला का पति मौके पर पहुंचा और घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. उसके बाद महिला ने आरोपी लकेश पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और तेलीबांधा पुलिस ने देर शाम आरोपी लकेश को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान भी आरोपी लकेश पटेल ने महिला को जान से मारने की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details