रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं लोग अभी भी इसे लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं. बाजारों में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर अब प्रशासन भी सख्त हो गया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट में 11 मैचे खेले जा चुके हैं. अधिकतर मैचों में स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन लोग करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन भी सख्त रुख अपना रहा है.
सोमवार को ही रायपुर कलेक्टर, एसएसपी और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर सख्ती की बात कही गई. बावजूद इसके मंगलवार को भी लोग लापरवाह नजर आए. भारत का मैच नहीं होने की वजह से स्टेडियम में दर्शक कम नजर आए, लेकिन जो आए वह भी लापरवाही बरतते दिखे. ईटीवी भारत की टीम ने कई दर्शकों से बात की. इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था, कैमरे को देखकर वे मास्क पहनने लगे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कमबैक: मंगलवार को 856 नए मरीज मिले
एक दर्शक शिल्पी ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन का ये फैसला बहुत जरूरी है. पहले के मैचों में देखा गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद अब उम्मीद है कि दर्शक स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.