रायपुर :कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह के एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. सरकार ने भी अपनी तरफ से कई सेवाओं पर रोक लगा रखी है, इनमें जिम भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में जिम करीब चार महीने से बंद है. वहीं रायपुर नगर निगम ने निर्देश पर शहर के गार्डनों को खोल दिया गया है. जिसके बाद से यहां लगे ओपन जिम में सुबह शाम बड़ी तादाद में लोग पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान कोरोना के संक्रमण को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.
कसरत करना सेहत के लिए अच्छा है लेकिन इस तरह सामूहिक रूप से एकजुट होकर एक ही उपकरण का इस्तेमाल कई लोगों द्वारा किया जाना संक्रमण को न्योता देने के जैसा है. लापरवाही का आलम यह कि गार्डन खोलने के बाद नगर निगम ने ओपन जिम के इस्तेमाल को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन नहीं बनाई है. ना तो वहां सैनिटाइजिंग की कोई व्यवस्था है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए किसी निर्देश का अता-पता है. बीते कुछ दिनों से रायपुर शहर में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं, इसके बाद भी ना निगम प्रशासन सतर्क हो रहा है ना ही इन जिम में उपकरणों का उपयोग करने वाले लोग
पढ़ें-SPECIAL: रक्षा से मिलेगी शिक्षा, राखी बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैसे जुटाती बेसहारा बच्चियां
शहर के ठीक बीचो बीच स्थित नगर निगम गार्डन का हाल तो सबसे ज्यादा बेहाल है. सुबह और शाम इस गार्डन में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचते है. इनमें कई लोग ओपन जिम का उपयोग भी करते हैं, बड़ी संख्या में बच्चे भी आते हैं. लोग वहां बैठकर बातचीत करते नजर आते हैं. लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. इसी तरह शहर में दर्जनों गार्डन में ओपन जिम लगाया गया है और वे सभी धड़ल्ले से चालू है.
निगम प्रशासन का हैरान करने वाला जवाब