छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL : ओपन जिम को लेकर नहीं कोई गाइडलाइन, कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

रायपुर नगर निगम ने निर्देश पर शहर के गार्डनों को खोल दिया गया है. जिसके बाद से यहां लगे ओपन जिम में सुबह शाम बड़ी तादाद में लोग पसीना बहा रहे हैं. लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है. ओपन जिम के इस्तेमाल को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन नहीं बनाई गई है और ना ही सैनिटाइजिंग की कोई व्यवस्था की गई है.

negligence over use of open gym
लापरवाही पड़ेगी भारी

By

Published : Jul 12, 2020, 7:59 PM IST

रायपुर :कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह के एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. सरकार ने भी अपनी तरफ से कई सेवाओं पर रोक लगा रखी है, इनमें जिम भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में जिम करीब चार महीने से बंद है. वहीं रायपुर नगर निगम ने निर्देश पर शहर के गार्डनों को खोल दिया गया है. जिसके बाद से यहां लगे ओपन जिम में सुबह शाम बड़ी तादाद में लोग पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान कोरोना के संक्रमण को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.

ओपन जिम और कोरोना संक्रमण का खतरा

कसरत करना सेहत के लिए अच्छा है लेकिन इस तरह सामूहिक रूप से एकजुट होकर एक ही उपकरण का इस्तेमाल कई लोगों द्वारा किया जाना संक्रमण को न्योता देने के जैसा है. लापरवाही का आलम यह कि गार्डन खोलने के बाद नगर निगम ने ओपन जिम के इस्तेमाल को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन नहीं बनाई है. ना तो वहां सैनिटाइजिंग की कोई व्यवस्था है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए किसी निर्देश का अता-पता है. बीते कुछ दिनों से रायपुर शहर में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं, इसके बाद भी ना निगम प्रशासन सतर्क हो रहा है ना ही इन जिम में उपकरणों का उपयोग करने वाले लोग

ओपन जिम को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं

पढ़ें-SPECIAL: रक्षा से मिलेगी शिक्षा, राखी बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पैसे जुटाती बेसहारा बच्चियां

शहर के ठीक बीचो बीच स्थित नगर निगम गार्डन का हाल तो सबसे ज्यादा बेहाल है. सुबह और शाम इस गार्डन में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचते है. इनमें कई लोग ओपन जिम का उपयोग भी करते हैं, बड़ी संख्या में बच्चे भी आते हैं. लोग वहां बैठकर बातचीत करते नजर आते हैं. लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. इसी तरह शहर में दर्जनों गार्डन में ओपन जिम लगाया गया है और वे सभी धड़ल्ले से चालू है.

ओपन जिम को लेकर लापरवाही

निगम प्रशासन का हैरान करने वाला जवाब

जब ETV भारत ने इस बारे में नगर निगम प्रशासन से बात की तो जिम्मेदार अधिकारी ने कहा कि लोगों को इन उपकरणों का इस्तेमाल करने से पहले खुद ही क्लीन या सैनिटाइज करना चाहिए, साथ ही बच्चो को इससे दूर रहना चाहिए'. प्रशासन को अंदाजा है कि इससे भी संक्रमण फैल सकता है, साथ ही यह बच्चों के लिए खतरनाक भी है, फिर भी सुरक्षा इंतजामों की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

पढ़ें-SPECIAL: गौठानों में रोजगार की पहल, लेकिन मवेशियों के बिना मुख्य उद्देश्य अधूरा

प्रशासन ने नहीं की कोई व्यवस्था

लोगों का कहना है कि गार्डन के ओपन जिम में लगे उपकरणों को सैनिटाइज करने की निगम प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है. यहां इस तरह का कोई इंतजाम नहीं किया गया है और ना ही उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई है कि इसे सुरक्षित ढंग से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

उपकरणों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए

नगर निगम भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे का कहना है नगर निगम सीमा में सभी गार्डन को खोल दिया गया है और सभी बगीचों में ओपन जिम लगा हुआ है. सभी लोग ओपन जिम का उपयोग करते हैं. वहीं भगवान भरोसे नगर निगम का ओपन जिम चल रहा है. लगातार रायपुर शहर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रायपुर नगर निगम, जिला प्रशासन और राज्य सरकार को बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही लोगों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details