रायपुर:नये साल के शुरू में छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होते हुए नजर आये. जनवरी के बाद फरवरी में भी कोरोना के आंकड़े पहले के मुकाबले काफी कम है. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. हालांकि, दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये है कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ में लोग अभी भी लापरवाह है और बाजारों में बिना मास्क लगाये घूम रहे हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. मॉल्स और दुकानों में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सैनिटाइजेशन और मास्क की भी व्यवस्था दिखाई दी.
दुकानदार पवन जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जागरूकता नजर नहीं आ रही है. लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन के बाद लोग जितनी सावधानी बरत रहे थे, उतनी सावधानी अब नहीं बरत रहे हैं. वैक्सीन आने के बाद लोग और निडर हो गए हैं. दुकानों में अभी भी लोग मास्क लगा रहे हैं, लेकिन बाजारों में अभी भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.