रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट की प्रदेश में दस्तक से हर कोई दहशत में हैं. लोगों में भी बदलते मौसम के साथ-साथ सर्दी-खांसी, बुखार की शिकायतें अधिक देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में मौसमी बीमारी और ओमीक्रोन के लक्षण को पहचान पाना मुश्किल सा हो गया है. ऐसे में जरूरी है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग हो.
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन में कोरोना टेस्टिंग के लिए कहा गया है. क्योंकि बस, ट्रेन और फ्लाइट से दूसरे देशों से और राज्यों से यात्री आ जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टेस्टिंग जरूरी हो. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में कोरोना टेस्टिंग का जायजा (Corana testing station and airport in Raipur) लिया. इस दौरान नजारा कुछ और ही देखने को मिला.
शाम के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में नहीं हो रही टेस्टिंग
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में कोरोना टेस्टिंग तो की जा रही है. लेकिन शाम 4:00 बजे के बाद जब रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सबसे ज्यादा भीड़ लगती है. तब दोनों ही जगह टेस्टिंग नहीं की (negligence in Corona testing) जा रही है. जो कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को साफ तौर पर दर्शाता है. प्रदेश में वैसे ही तेजी से संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. इस लापरवाही से प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. इस बीच प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है.
यह भी पढ़ेंःDeath toll from corona increased: एक दिन में कोरोना से छत्तीसगढ़ में 7 मौतें , 6 हजार से ज्यादा संक्रमित
रेलवे स्टेशन में यात्रियों का किया जा रहा वैक्सीनेशन
इस विषय में रेलवे स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि, हमारे द्वारा रेलवे स्टेशन में जितने भी यात्री दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. उनकी टेस्टिंग की जा रही है. जिन्होंने दोनों डोज लगा लिए हैं उनकी भी टेस्टिंग रेलवे स्टेशन पर की जा रही है. जो यात्री पिछले 3 दिन के अंदर RT-PCR का नेगेटिव रिपोर्ट दिखा रहे हैं. सिर्फ उन्हीं को बिना टेस्टिंग के रेलवे स्टेशन से बाहर जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी की टेस्टिंग रेलवे स्टेशन में की जा रही है. लेकिन रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य कर्मी की सिर्फ 1 ही टीम लगाई गई है. जो सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं.
लोग खुद कोरोना टेस्टिंग से भाग रहे हैं