छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NEET UG Result 2021 Date: 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, आ गया नीट का रिजल्ट - तत्काल सुनवाई

16 लाख स्टूडेंट्स (16 lakh students) के इंतजार का फल गया है. नीट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है

NEET UG Result 2021 Date
16 लाख स्टूडेंट्स कर रहे इंतजार

By

Published : Oct 28, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:51 PM IST

रायपुर :सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) 28 अक्टूबर 2021 को नेशनल एलिजिबिलिटी (National Eligibility) कम एंट्रेंस टेस्ट नीट 2021 रिजल्ट (Entrance Test NEET 2021 Result) के संबंध में National Testing Agency NTA की याचिका पर सुनवाई पूरी कर चुका है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें दो छात्रों को फिर से एग्जाम (Exam) दिलाने के लिए कहा गया था. यदि ऐसा होता तो उन दो छात्रों को दोबारा से परीक्षा दिलाने की वजह से रिजल्ट में लंबा इंतजार करना पड़ सकता था. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद NTA ने SC में तत्काल सुनवाई की मांग थी, जिस पर आज एससी ने एनटीए के पक्ष में निर्णय दिया है.

NEET-UG 2021: सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने की इजाजत दी

क्या है मामला

दो मेडिकल उम्मीदवारों, वैष्णवी भोपाली और अभिषेक शिवाजी की टेस्ट बुकलेट और ओएमआर शीट परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र में मिश्रित हो गई थी. ऐसे में एक तरफ जहां दोनों को फिर से परीक्षा दिलाने की बात कही जा रही है. वहीं लाखों उम्मीदवार अपने रिजल्ट के इंतजार में थे. जिसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.

16 लाख से अधिक उम्मीदवार रिजल्ट की कर रहे थे प्रतीक्षा

देश भर से 16 लाख से अधिक उम्मीदवार नीट 2021 रिजल्ट (NEET 2021 result) की प्रतीक्षा कर रहे हैं. एजेंसी की तरफ से कहा गया कि परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी. नीट रिजल्ट 2021 नतीजों में पहले ही देरी हो चुकी थी. लेकिन अब यह रिजल्ट आ गया है.


नीट स्कोर के माध्यम से, 83,075 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष और 525 बीवीएससी ऐंड एएच (BVSc & AH) सीटों के साथ-साथ 15 एम्स और 2 जिपमर संस्थानों की 1205 एम्स एमबीबीएस और 200 जिपमर एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने पुष्टि की है कि नीट 2021 स्कोर को अब विभिन्न बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है. नीट 2021 (NEET 2021) एग्जाम 202 शहरों के 3858 नीट परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर 2021 को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया गया था. एनटीए नीट परिणाम की घोषणा, डाउनलोड करने के स्टेप्स, और अन्य प्रासंगिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीट यूजी परिणाम 2021 लेख को पूरा पढ़ें.

अब विभिन्न बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी होगा प्रयोग

नीट रिजल्ट 2021 की जांच कैसे करें?

नीट 2021 रिजल्ट की जांच करने और अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर सकते हैं.

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉगिन करें.

स्टेप 2: स्क्रीन पर दिए गए "View NEET (UG)- 2021 Result" टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3: नीट कैंडिडेट लॉगिन पेज पर, रोल नंबर, जन्म तिथि और पेज पर दिया गया सुरक्षा पिन दर्ज करें.

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details