रायपुर:JEEपरीक्षा के बाद NEET की परीक्षा आज रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है. नीट की परीक्षा के लिए रायपुर में 33 सेंटर बनाए गए हैं. इन 33 सेंटरों में 12 हजार 500 से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा देने शामिल होंगे. बता दें कि NEET परीक्षा के जरिए ही देश के प्रमुख एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश दिया जाता है.
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा परीक्षा के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. जिनमें परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. इसके साथ ही इनविजीलेटर को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटते समय हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइजर करना अनिवार्य होगा. स्टूडेंट्स को कोरोनावायरस का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर सेंटर पर देना होगा.
जिला प्रशासन द्वारा स्टूडेंट के लिए की गई बस की व्यवस्था