रायपुर: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देशभर में NEET और JEE की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. JEE और NEET की परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने तैयारी कर ली है. NEET और JEE की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को JEE और NEET में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
सभी जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर बस, मिनी बस की व्यवस्था की जाएगी. बेहतर व्यवस्था के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. परीक्षार्थी नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. छात्राओं के साथ-साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति दी गई है. वाहन में यात्रा के लिए छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य है.
बस चलाने को तैयार नहीं बस संचालक
मुख्यमंत्री ने नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था करने के निर्देश तो दे दिए हैं, लेकिन अब बसों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बस संचालक धरने पर बैठे थे. राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी बस संचालक अपनी बस सड़क पर उतारने को तैयार नहीं है. ऐसे में छात्रों को बस की सेवा देना मुश्किल हो गया है.