रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने सोमवार को आरंग स्थित अपने कार्यालय में “डोनेशन ऑन व्हील्स” के जरिए एक हजार पैकैट राशन सामग्री, दो हजार मास्क, एक हजार सैनेटाइजर गरीबों और जरूरतमंदों को दान किया. आरंग के अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के हाथों दान का राशन और अन्य सामान ग्रहण किया. गरीबों और जरूरतमंदों के लिए दी गई राशन सामग्री के एक पैकेट में पांच किलो चावल, एक किलो आटा, एक किलो दाल, तेल-मसाले, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन, शैंपू और अन्य सामान शामिल है.
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने जरूरतमंदों को दान की राशन सामग्री और मास्क - कोरोना वायरस छत्तीसगढ़
नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने सोमवार को गरीबों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री के एक पैकेट में पांच किलो चावल, एक किलो आटा, एक किलो दाल सहित तेल-मसाले, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन और शैंपू दान किया.
कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए फिलहाल देश में लॉकडाउन है. इसके कारण गरीबों के सामने संकट आ गया है. उनकी जरूरतों को देखते हुए मंत्री शिवकुमार डहरिया ने इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में सहयोग स्वरूप राशन का पैकेट, मास्क और सैनेटाइजर दान किया. “डोनेशन ऑन व्हील्स” के जरिए जिला प्रशासन दानदाताओं के घर से दान की सामग्री और नकद राशि संकलित कर रहा है. इससे जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है.
मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश और प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की मदद के लिए राशन की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान नगर नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, उधो राम वर्मा, कोमल साहू, अब्दुल कादिर, सुनील बांधे, गौरव चंद्राकर, जनपद पंचायत आरंग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशिक, नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा, मनीष स्वर्णकार, तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, थाना प्रभारी आरंग लेखधर दीवान उपस्थित थे.