रायपुर:कोरोना संक्रमण के बीच मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में सड़क हादसों का दौर नहीं थमा. हाल ही में पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 10 महीने में प्रदेश में 9097 सड़क हादसे हुए. जिसमें 3 हजार 5 सौ 43 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. 8 हजार 3 सौ 88 लोग सड़क हादसों में घायल हुए.
पुलिस ने सड़क हादसों में कमी बताया
हालांकि पुलिस महकमा इसे गत वर्ष की तुलना में सड़क हादसों में आई कमी बता रहा है, लेकिन यह सोचने वाली बात है लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक सड़कों पर यातायात बंद था, लोगों की आवाजाही सड़कों पर कम थी, बावजूद इसके सड़क हादसे क्यों नहीं रुके.
लॉकडाउन खुलने के बाद सड़क हादसों में इजाफा
छत्तीसगढ़ में पिछले 10 माह (जनवरी से अक्टूबर 2020 तक) में 9 हजार 97 सड़क दुर्घटनाओं में 3 हजार 5 सौ 43 व्यक्तियों की मौत और 8 हजार 3 सौ 88 लोग घायल हुए है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 22.12 प्रतिशत, मृतकों में 15.98 प्रतिशत और घायलों में 24.98 प्रतिशत की कमी आई है. लेकिन प्रदेश में गतवर्ष की तुलना में अगस्त महीने में 0.30 प्रतिशत, सितम्बर में 13.87 प्रतिशत और अक्टूबर में 0.52 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में वृद्धि हुई है. यानि लाॅकडाउन खत्म होने के बाद सड़क हादसों में वृद्धि हुई है.
पढ़ें:बेमेतरा: नाबालिग ने लड़के पर चढ़ाई ट्रैक्टर, बेटे को बचाने पिता-फूफा ने जलाया शव