रायपुर : राजधानी के चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए शुक्रवार से NCC कैडेट्स को तैनात किया गया है. शहर के 12 चौक चौराहों पर NCC कैडेट शहर की ट्रैफिक व्यावस्था को सूचारू रूप से चलाने के लिए और लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व को बताने के लिए तैनात किया गए है.
लोगों को समझाइश देते हुए NCC कैडेट लॉकडाउन में कुछ शहरों में शासन-प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए कुछ दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. बावजूद इसके कई लोग सड़कों पर अभी भी बिना कारणों के घूमते पाए जा रहे हैं. जिस पर नियंत्रण करने के लिए NCC कैडेट को चौक चौराहों पर उतारा गया है. बताया जा रहा है कि शहर में कुल 140 NCC कैडेट को तैनात किया गया है, जिसमें से 20 से 25 महिला एनसीसी कैडेट्स हैं.
लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का धार्मिक भाग नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट
'पुलिस की मदद के लिए तैनात किए गए'
छत्तीसगढ़ नेवल यूनिट लीडिंग कैडेट बलविंदर सिंह ने बताया कि 'हमको पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है'. उन्होंने बताया कि 'पूरे रायपुर शहर में कुल 140 का कैडेट्स को तैनात किया गया है, जितने भी थाने, चौक चौराहों, बैंक है सभी जगहों पर कैडेट हैं.
'अपनी मर्जी से कर रहे हैं काम'
सब लेफ्टिनेंट NCC ऑफिसर अनिल राम ने बताया कि 'आज का यह समय बड़ा कठिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने NCC के डीजी से सभी ग्रुप के और डायरेक्टरेट के जितने भी वॉलंटरी कैडेट्स हैं, जो अपनी मर्जी से खुद आकर प्रशासन का सहयोग करना चाहते हैं, उनका नाम मंगाया था. जिसके बाद एक सप्ताह बाद आज कुछ कैडेट्स को ट्रैफिक सिग्नल के पास तो, कुछ को बैंक के पास तैनात किया गया है. जो भीड़ को कंट्रोल करने का काम करेंगे'.
ट्रैफिक व्यावस्था NCC कैडेट हाय रे सिस्टम! खड़ी रही अस्पताल में एंबुलेंस लेकिन ऑटो से भेजा गया मरीज
'कोरोना से बचाव के बारे में देंगे सुझाव'
ट्रैफिक टीआई अजय कुमार ने बताया कि 'ये NCC कैडेट चौक चौराहों पर खड़े होकर यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश देंगे. साथ ही महामारी से बचाव के सुझाव भी देंगे'.