छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naya Raipur MEMU Train: मेमू ट्रेन शुरू होने से रायपुर सहित नया रायपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा, विभागीय कार्यालय पहुंचना होगा आसान - रायपुर से नया रायपुर तक मेमू ट्रेन

Naya Raipur MEMU Train नया रायपुर के लिए मेमू ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाएंगे. नया रायपुर के लिए ट्रेन का इंतजार लोगों का काफी सालों से था. ऐसे में मेमू ट्रेन शुरू हो जाने से राजधानी सहित दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

easy to travel till Naya Raipur after start MEMU
पीएम मोदी नया रायपुर मेमू ट्रेन का करेंगे उद्घाटन

By

Published : Jul 3, 2023, 2:02 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर से नया रायपुर तक मेमू ट्रेन का स्थानीय लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस ट्रेन के शुरू होने से उन्हें नया रायपुर आने जाने में आसानी होगी. आवाजाही को आसान बनाने के लिए इस रेल लाइन के लिए काम 2018 में शुरू हुआ था. चार रेलवे स्टेशन के साथ इसका निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना काल और फंड की कमी की वजह से परियोजना पूरी होने में देर हुई.

स्टेशनों का काम है अधूरा: रायपुर से नया रायपुर तक रेल पटरियां तो बिछा दी गईं हैं. लेकिन अब तक एनआरडीए ने स्टेशन का निर्माण पूरा नहीं कराया है. जिस वजह से कई स्टेशनों पर यह ट्रेन शुरुआती दिनों में नहीं रुकेगी. एनआरडीए ने चारों स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर एजेंसी नियुक्त कर दी है. स्टेशनों का काम पूरा होने के बाद आम लोगों के साथ मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को आसानी होगी. कर्मचारियों के लिए विभागीय कार्यालय पहुंचना आसान होगा.

कैसी होती है मेमू ट्रेन: मेमू यानि मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) यह ट्रेन हाई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स से लैस होती है. ट्रेन का इस्तेमाल ज्यादातर एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने के लिए किया जाता है. इसमें 3 कोच के साथ साथ एक पावर कार भी होती है. इस ट्रेन को ट्रैक्शन मोटर चलती है. ट्रेक्शन मोटर लगे होने के कारण यह ट्रेन तुरंत स्पीड पकड़ लेती है. साथ ही स्टॉप आते ही जल्द रुक भी जाती है. इसमें समय की बचत होती है और मेमू ट्रेन में तीन कोच एक साथ जुड़े रहते हैं. हर 3 कोच के बाद एक इंजन लगाया जाता है. इस कारण ट्रेन के अंतिम या शुरुआती स्टेशन पर खड़े होने पर इंजन बदलने का काम नहीं करना पड़ता है.

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे रायपुर, डेढ़ लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुप्त मंत्र
PM Visit To Chhattisgarh: पीएम के दौरे पर सीएम बघेल का तंज, 'बुलाएंगे तो शैतान के घर भी जाएंगे'
PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी रायपुर वासियों को देंगे मेमू ट्रेन की सौगात, 8 सालों से था इंतजार

कहां से कहां तक चलेगी मेमू ट्रेन:रायपुर में 7 जुलाई से मेमू ट्रेन शुरू हो जाएगी. जिन स्टेशनों पर मेमू ट्रेन चलेगी, उसमें नवा रायपुर एनआरडीए द्वारा अटलनगर, उद्योग नगर, सीबीडी, मुक्तांगन और केंद्री रेलवे स्टेशन शामिल हैं. यह मेमू ट्रेन सबसे पहले मंदिरहसौद और केंद्री के लिए रवाना होगी. बाकी स्टेशनों पर ट्रेन अभी नहीं रुकेगी, क्योंकि अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन का प्लेटफार्म अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है. जब तक यह चारों प्लेटफार्म बनकर तैयार नहीं होगा, तब तक यहां ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होगा. 7 जुलाई से चलने वाली इस मेमो ट्रेन से केंद्री स्टेशन से यात्री उतरकर मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय सहित अन्य जगह आसानी से आ जा सकेंगे.

मेमू ट्रेन को चलाना क्यों है जरूरी: रायपुर से नया रायपुर तक लगातार आबादी बढ़ती जा रही है और आवाजाही भी तेज हो गई है. जिस वजह से काफी संख्या में लोग रायपुर से नया रायपुर आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या के समाधान के लिए मेमो ट्रेन शुरू की जा रही है. इसके लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रायपुर से नया रायपुर तक रेलवे लाइन बिछाई गई है.

विभागीय काम के लिए आवाजाही होगी आसान: जानकारी के मुताबिक, रेलवे की कमर्शियल टीम ने यात्रियों की आवाजाही के सर्वे का काम पूरा कर लिया है. इस ट्रेन के शुरू हो जाने से राजधानी वासियों को नया रायपुर जाने में काफी सुविधा होगी. नया रायपुर में मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय सहित ज्यादातर विभागों के मुख्यालय शिफ्ट हो गए हैं. विभागीय काम के लिए लोगों को अक्सर नवा रायपुर जाना पड़ता है. ऐसे में मेमू ट्रेन शुरू हो जाने से इन विभागों से संबंधित काम कराने लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details