छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज से नक्सलियों की शहीदी सप्ताह शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर - affected areas

नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. शहीद सप्ताह के दौरान नक्सलियों की मूवमेंट ज्यादा बढ़ जाती है और वे भी नापाक हरकत को अंजाम देने से नहीं कतराते हैं. वहीं पुलिस प्रशासन उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चुस्त है. नक्सल प्रभावित इलाके में गश्त तेज कर दी है.

डीआईजी सुंदरराज पी ने कहा चप्पे-चप्पे में पुलिस की नजर

By

Published : Jul 28, 2019, 8:31 AM IST

रायपुर:आज से नक्सलियों ने शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. शहीद सप्ताह के दौरान नक्सलियों की मूवमेंट ज्यादा बढ़ जाती है और वे भी नापाक हरकत को अंजाम देने से नहीं कतराते हैं. वहीं पुलिस प्रशासन उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चुस्त है. नक्सल प्रभावित इलाके में गश्त तेज कर दी है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली शहीद स्मारक बनाते हैं. वहीं अपने साथियों की मौत पर श्रद्धांजलि देते हैं. साथ ही इस दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
मामले में डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने बताया कि आज से 3 अगस्त तक मनाए जाने वाले नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान इलाके में जहां भी नक्सलियों की मीटिंग और बैठक लेने की जानकारी मिलेगी, उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. साथ ही जो इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, उसका भी अच्छा परिणाम मिला है. हम इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर गड़ाए हुए हैं. ये ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. हमें आगे भी सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details