छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalites killed leaders in Bastar: बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या पर सियासी घमासान, बीजेपी ने टारगेट किलिंग बताया, सीएम का पलटवार ! - Cm Baghel Big Statement

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड एक्सीडेंट को नक्सली घटना में शामिल करने पर सीएम बघेल ने आपत्ति जताई है. सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि रोड एक्सीडेंट नक्सली घटना कब से हो गई. यह बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हेलीपैड से आरंग के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान बात कही. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी नेताओं की बस्तर में हो रही हत्या को टारगेट किलिंग बताया है. Politics on murder of BJP leaders in Bastar

Naxalites killed leaders in Bastar
सीएम भूपेश बघेल का पलटवार

By

Published : Feb 12, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 7:32 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " शनिवार को जेपी नड्डा बस्तर आए थे और उन्होंने नक्सली घटना में जिनकी मृत्यु हुई उनकी शहादत को नमन किया अच्छी बात है. लेकिन जो रोड एक्सीडेंट है उसे भी नक्सली घटना में शामिल कर दिए. रोड एक्सीडेंट में जिसकी मृत्यु हुई थी जगदलपुर में वह गाड़ी पकड़ा गया और वह व्यक्ति भी पकड़ा गया. उसने स्वीकार किया कि मेरे गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है. इसको कैसे नक्सली घटना में वह शामिल कर दिए. यह एक अजीब बात देखने को मिली है. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर बस्तर में टारगेट किलिंग का आरोप लगाया है. अरुण साव ने कहा कि "बीते सात दिनों में हमारे चार नेताओं की हत्या हो गई. कांग्रेस इस पर मौन क्यों है"

यह भी पढ़ें:Naxalites killed former sarpanch: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक जारी, पूर्व सरपंच रामधर आलमी को मौत के घाट उतारा

भाजपा में जितने चेहरे देख लीजिए सब थके चेहरे: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि"शनिवार को जेपी नड्डा जब आए तो सहानुभूति कार्ड खेला गया. उन्होंने भावुक बातें कही अब कांग्रेस को आराम दो और बीजेपी को काम दो, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " भाजपा में जितने चेहरे देख लीजिए सब थके हुए चेहरे है. वो 15 साल सत्ता में रहे और अब वह थक गए हैं. उस चेहरे को सामने करके वह आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता बिल्कुल उससे उम्मीद नहीं कर सकती. नक्सली पीछे हटे हैं इसमें कोई शक नहीं."

नक्सलियों की ताकत हुई कम:सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले नक्सली हमला करते थे सामूहिक रूप से अब उन्होंने रणनीति बदली है. घर में जाओ और गोली मार के आ जाओ या उसकी हत्या कर दो. इसका मतलब यह है कि वह कमजोर हुए हैं. उनकी ताकत कम हुई है. आप रिकॉर्ड निकाल कर देखेंगे लगभग 600 गांव हमने नक्सलियों से खाली कराया है. यह हमारे वीर बहादुर जवानों की ताकत है और हमारी रणनीति है."

एनआईए से करा लें जांच, मुझे कोई एतराज नहीं:जिस कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है भाजपा उस पर न्यायिक जांच की मांग कर रही है, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " इसमें कौन सा षड्यंत्र है वह यह बताएं. भीमा मंडावी की जो हत्या हुई हमारी पुलिस जांच कर रही थी. इन्होंने एनआईए भेजा. एनआईए की रिपोर्ट में क्या आया, क्या किसी को पता है. अब यदि इस घटना को भी आप चाहे एनआईए तो ले सकती है. वह तो बिना राज्य सरकार के सहमति से लेती है. उनसे जांच करा ले, हमें कोई एतराज नहीं है."

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh New Governor: आरक्षण बिल पर नवनियुक्त राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन से कांग्रेस को बड़ी उम्मीदें

शिक्षा पर जोर:सीएम ने कहा कि " बस्तर में 300 स्कूल फिर से शुरू किए गए हैं. जो स्कूल भाजपा शासनकाल में बंद हो गए थे. पिछले साल के आंकड़े देखेंगे तो सबसे कम नागरिकों के हताहत होने की बातें सामने आई है, जवानों की हताहत में कमी और हथियार लूटने की घटनाओं में कमी आई है. हमारी सुरक्षा विश्वास और विकास की जो नीति है उसके चलते यह सफल हुआ है."


हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर मिली महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और हिंसा: स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि ना मोदी गौ हत्या पर लगाम लगा पाए ना योगी लगा पा रहे हैं. हमें इन दोनों से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन दोनों योग्य नहीं है, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " बिल्कुल ठीक कह रहे हैं वह, क्योंकि यह धर्म के नाम पर से वोट ले सकते हैं. उनके हित के लिए कोई काम नहीं कर सकते. हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर वोट लेने का काम किया." उन्होंंने कहा कि "सरकार में आए एक बार नहीं दो बार हैं लेकिन लोगों को मिला क्या महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और हिंसा. कभी वो गाय माता की जय बोलते हैं. उनके नाम पर वोट भी ले लेते हैं. लेकिन सेवा के नाम से जीरो हैं. गाय की सेवा तो कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में कर रही है और निरंतर हम लोग जोर दे रहे हैं कि और कैसे बेहतर किया जा सकता है."

यह भी पढ़ें:bishwa Bhushan Harichandan भूपेश बघेल ने नए राज्यपाल को दी बधाई, अनुसुइया उइके के लिए कहीं बड़ी बात

नए राज्यपाल से मिलकर बताएंगे समस्या:इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "राज्यपाल आ रहे हैं उनका स्वागत है हमारे पड़ोसी राज्य से आ रहे हैं. अनुभवी विधायक भी रहे हैं. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे हैं, अब वो राज्यपाल बनकर यहां आ रहे हैं. उनका स्वागत है. पहले राज्यपाल को आने दीजिए उनसे मुलाकात करेंगे उनका स्वागत करेंगे फिर अपनी समस्या बताएंगे."

राज्यपाल अनुसुईया मेरी बड़ी बहन जैसी: वहीं बिना आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर किए राज्यपाल अनुसुईया उइके के जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि " राज्यपाल ने कहा था कि 1 घंटे के भीतर में हस्ताक्षर कर दूंगी. मुझे उन्होंने कहा था भाजपा जिला कार्यालय से जो पर्ची आती गई. राज्यपाल बहुत अच्छी महिला और सीधी-सादी है. मैंने पहले भी बोला है कि मेरी बड़ी बहन जैसी हैं, लेकिन जिस प्रकार से भाजपा के लोग राजभवन को राजनीति का अखाड़ा का केंद्र बना दिए थे वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है."

बीजेपी ने बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या को बताया टारगेट किलिंग: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर में हाल के दिनों में हुए बीजेपी नेताओं की हत्या को टारगेट किलिंग बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "छत्तीसगढ़ में अपनी सुनिश्चित हार देखकर कांग्रेस बीजेपी कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग का षडयंत्र रच रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रशासन के राजनीतिकरण के जरिए मौत के घाट उतारा जा रहा है. यह कोई इत्तेफाक नहीं है. सोची समझी सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस इस तरह की घटनाओं पर मौन क्यों है. बीते एक सप्ताह में हमारे चार नेताओं की हत्या हो गई. कांग्रेस इस पर मौन है."

Last Updated : Feb 12, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details