छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CRPF naxal operation: नक्सलियों का दावा दक्षिण बस्तर में सुरक्षाबलों ने की हवाई गोलाबारी, पुलिस ने इसे गुमराह करने का प्रयास बताया

गुरुवार को प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हवाई हमला किया. जहां बुधवार को मुठभेड़ होने की खबर आई थी. लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस का मत इससे विपरीत है. उनका कहना है कि यह दावा स्थानीय लोगों को गुमराह करने का प्रयास है. सुरक्षा बल अपने अभियानों के दौरान स्थानीय लोगों की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करते हैं.

CRPF naxal operation
सीआरपीएफ का नक्सली ऑपरेशन

By

Published : Jan 12, 2023, 11:05 PM IST

रायपुर:केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि "झारखंड-बिहार सीमा पर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान के बाद, माओवादी अब मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) कॉरिडोर के गोंदिया और बालाघाट जोन में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं."

माओवादियों का मजबूत पकड़ लगभग साफ:गुरुवार को एक वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि "हमने झारखंड-बिहार सीमा के साथ बुढा पहाड़ पर माओवादियों के मजबूत पकड़ को लगभग साफ कर दिया है. जिसने निश्चित रूप से नक्सलियों को सुरक्षित स्वर्ग की तलाश करने के लिए मजबूर किया है. हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार, माओवादी अब गोंदिया में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं. एमएमसी कॉरिडोर का बालाघाट क्षेत्र माओवादियों के खिलाफ जारी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनका उनके गढ़ से सफाया नहीं हो जाता. हमें राज्य पुलिस बलों से अच्छा सहयोग मिल रहा है और इसके परिणामस्वरूप नक्सलियों का उनके गढ़ से सफाया हो गया है."

नक्सली पूर्वोत्तर के मोर्चे में भी हुए नाकाम:अधिकारी ने स्पष्ट किया कि "नक्सलियों ने सामान्य रूप से पूर्वोत्तर और विशेष रूप से असम में अपना ठिकाना बनाने की कोशिश की थी. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने माओवादियों के इस तरह के प्रयास को शुरुआती चरण में ही उसके कुछ शीर्ष कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रोक दिया. पिछले साल असम के कछार जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने एक शीर्ष माओवादी नेता-कंचन दा-को गिरफ्तार किया. जो भू-आबद्ध पूर्वोत्तर में ठिकाने बनाने की कोशिश कर रहा था."

बीजापुर-सुकना-तेलंगाना में सशस्त्र कर्मियों की प्रतिनियुक्ति:अधिकारी ने आगे बताया कि "दिलचस्प बात यह है कि भारत में नक्सल विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे सीआरपीएफ ने माओवादियों के गढ़ों में फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) स्थापित करना शुरू कर दिया है. बुधवार को, सीआरपीएफ ने हेलीकॉप्टरों की मदद से बीजापुर-सुकना-तेलंगाना क्षेत्र के साथ ऐसे एफओबी पर सशस्त्र कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की."

माओवादियों ने हम पर गोलीबारी की:सुंदरराज पी ने कहा कि "हमने बीजापुर-सुकना-तेलंगाना सेक्टर के साथ एफओबी पर अपने सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया है. जैसे ही हम सैनिक उतर रहे थे. माओवादियों ने हम पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमारे सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए माओवादियों को भागने पर मजबूर कर दिया."

यह भी पढ़ें: bijapur news update बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, 25 किलो का आईईडी बरामद

हमारी स्थानीय आबादी का विश्वास हासिल करने की भी कोशिश:महानिरीक्षक (सीआरपीएफ) बस्तर ने कहा कि "नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को उनके एफओबी में गिराने को भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया था. एफओबी स्थापित करने के अलावा, हम स्थानीय आबादी का विश्वास हासिल करने की भी कोशिश कर रहे हैं. जो हमेशा नक्सलियों के निशाने पर रहे हैं और उनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों के खिलाफ करते हैं. दूरदराज के क्षेत्रों में स्थानीय आबादी को स्वास्थ्य और सड़क संचार सहित अन्य सभी बुनियादी जरूरतें भी प्रदान की गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details