रायपुर/ बीजापुर: छ्त्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्में को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. इस मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ था. शनिवार को नक्सली की पहचान आशु सोढ़ी के रूप में हुई है. मुठभेड़ बीजापुर में गंगालूर मिरतुर के एटेपाल पहाड़ियों क्षेत्र में हुआ था.भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चंद्रना डीवीसीएम कमलू पुनेम की टीम और पुलिस के बीच यह एनकांउटर हुआ था.
एनकाउंटर में ढेर इनामी नक्सली की आशु सोढ़ी के रूप में हुई पहचान - raipur news
शुक्रवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. जिसकी शिनाख्त पुलिस ने कर ली है.
एनकाउंटर में ढेर नक्सली की हुई पहचान
घटनास्थल से हथियार और भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली की पहचान उनके परिजन ने आशु सोढ़ी के रूप में की है, जो पिछले 8 साल से नक्सली संगठन में जुड़कर सक्रिय था और वर्तमान में पश्चिम बस्तर डिवीजन के अंतर्गत नेशनल पार्क एरिया कमेटी सदस्य एक्शन टीम कमांडर के पद पर रहकर सक्रिय था.
Last Updated : Apr 18, 2020, 9:31 PM IST