रायपुर :जिले के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर नक्सल पीड़ित परिवार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़ित परिवारों का कहना है कि शासन की बनाई गई योजनाओं का उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई ऐसे परिवार भी हैं जो नक्सलियों की वजह से अपना गांव छोड़कर भटक रहे हैं. पीड़ित परिवारों ने मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है.
राजनांदगांव के विजय प्रकाश गुप्ता का कहना है कि, छत्तीसगढ़ शासन ने 2004 में नक्सल पीड़ित परिवार पुनर्वास की योजना बनाई गई थी. लेकिन इस योजनाओं को फायदा नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रहा है. इस वजह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित परिवार अपनी मांगों को लेकर रायपुर पहुंचे हैं.