छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल पीड़ित परिवारों ने रायपुर में दिया धरना

नक्सल पीड़ित परिवारों ने रायपुर के धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. पुर्नवास योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज इन परिवारों ने प्रदर्शन किया.

Naxalite affected families protest in Raipur
नक्सल पीड़ित परिवार

By

Published : Mar 22, 2021, 8:12 PM IST

रायपुर :जिले के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर नक्सल पीड़ित परिवार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़ित परिवारों का कहना है कि शासन की बनाई गई योजनाओं का उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई ऐसे परिवार भी हैं जो नक्सलियों की वजह से अपना गांव छोड़कर भटक रहे हैं. पीड़ित परिवारों ने मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है.

राजनांदगांव के विजय प्रकाश गुप्ता का कहना है कि, छत्तीसगढ़ शासन ने 2004 में नक्सल पीड़ित परिवार पुनर्वास की योजना बनाई गई थी. लेकिन इस योजनाओं को फायदा नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रहा है. इस वजह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित परिवार अपनी मांगों को लेकर रायपुर पहुंचे हैं.

इमली की छांव में आईजी ने लगाई चौपाल, सड़क-पानी-बिजली और सुरक्षा का किया वादा

पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है, सब कागज में ही लिखा गया है. किसी को लाभ नहीं मिल रहा है. जब तक सरकार मांगे नहीं मानेगी तब तक हमारा धरना जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details