सुकमा : नक्सली कमांडर रमन्ना की मौत की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक नक्सल कमांडर रमन्ना का हार्ट फेल होने से मौत हुई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक रमन्ना की मौत की पुष्टि नहीं की है. लंबे समय से रमन्ना की लोकेशन भी खुफिया विभाग को नहीं मिली है.
कौन था रमन्ना ?
रावुला श्रीनिवास उर्फ रमन्ना माओवादियों की सेंट्रल कमेटी मेम्बर और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव था. ताड़मेटला, चिंगावराम, रानीबोदली समेत बस्तर की दर्जनों बड़ी घटनाएं रमन्ना की लीडरशिप में घटी है. उस वक्त रमन्ना दक्षिण बस्तर का बड़ा नक्सली लीडर माना जाता था. इस दौरान मिली सफलताओं को देखते हुए रमन्ना को सेंट्रल कमेटी का मेम्बर बनाया गया.