रायपुर:राजधानी सहित पूरे देश में नवरात्रि का पर्व 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा. मंदिरों और पंडालों में इसे लेकर अंतिम चरण में तैयारी है.
सज रहा मां महामाया का दरबार सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर को नया कलेवर देने के लिए यहां पर रोजाना 70 मजदूर मंदिर की साफ-सफाई, रंग-रोगन, पेंटिंग करने के साथ ही ज्योति कलश कक्ष की साफ-सफाई में दिन-रात लगे हैं.
यहां काम करने वाले मजदूर पिछले 10 दिनों से मंदिरों की साफ सफाई और दूसरी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में लगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि नवरात्रि शुरू होने के पहले मंदिर में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी.
पढ़ें- कॉन्स्टेबल ने साथी आरक्षक को दिया धोखा, साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की
ऐसी है तैयारी
⦁ देवी मंदिरों में मनोकामना पूर्ति के लिए ज्योति कलश की स्थापना कराने स्थानीय निवासियों के अलावा दूसरे प्रदेश के लोग भी आते हैं.
⦁ रायपुर के सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर के साथ ही मां शीतला बंजारी मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर और आकाशवाणी मंदिर में भी श्रद्धालु ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित करवाते हैं.
⦁ महामाया मंदिर में हर साल नवरात्रि के समय 10 हजार 251 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाते हैं.
⦁ नवरात्रि में 9 दिनों तक महामाया के इस मंदिर में देवी और जसगीत का भी आयोजन किया जाता है.