छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Navratri 2021: जानिए इस बार कैसे प्रज्ज्वलित होगी ज्योति कलश, क्या हैं नियम ?

रायपुर में नवरात्र (Navratra)के दौरान ज्योति कलश (Jyaoti kalash) प्रज्ज्वलित (Prajjwalit) किए जाते हैं. हालांकि इस बार कोरोना के गाइडलाइन (Corona guidelines) को मानते हुए नवरात्र पर्व (Navratri festival)को मनाया जाएगा. इस बार शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) में महामाया मंदिर (Mahamaya Temple) में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित (Jyoti kalash prajwalit) होंगे, वहीं, चैत्र नवरात्र (Chaitra navratra) में मंदिर ट्रस्ट (Mandir Trust)ने ज्योति कलश (Jyoti kalash)को लेकर जिन भक्तों की रसीद काटी थी, इस बार उन्हीं भक्तों के ज्योत प्रज्वलित (Jyot prajwalit) होंगे.

jyoti kalash in navratri
ज्योति कलश को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू

By

Published : Sep 24, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 8:03 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देवी मां (Devi maa) के कई मंदिर (Temple) हैं, जिनमें चैत्र और आश्विन माह में नवरात्र (Navratra) के दौरान ज्योति कलश प्रज्ज्वलित (Jyoti kalash prajwalit) किए जाते हैं. हालांकि कोरोना महामारी (Corona pandemic) के कारण कई गाइडलाइन (Guideline) को मानते हुए चैत्र में देवी (devi) के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित (Jyoti kalash prajwalit) किये गए थे. वहीं, कई मंदिरों में महामारी (Corona pandemic) के कारण कलश प्रज्ज्वलित (Kalash prajwalit) नहीं की गई.

गाइडलाइन के अनुसार होगी मां की आराधना

Navratri 2021:अबकी डोली पर सवार हो आएंगी मां दुर्गा और गजवाहन पर होंगी विदा

वहीं, इस बार शारदीय नवरात्र में महामाया मंदिर में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे, लेकिन चैत्र नवरात्र में मंदिर ट्रस्ट ने ज्योति कलश को लेकर जिन भक्तों की रसीद काटी थी उन्हीं भक्तों के ज्योत प्रज्ज्वलित (Jyot prajwalit) होंगे.

7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा नवरात्र का पर्व

पूरे देश में इस बार महामारी के बावजूद नवरात्र पर्व मनाया जाएगा. लेकिन कोरोना के नियमों को मानना हर जगह अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में राजधानी राजयपुर के आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर के पुजारी पंडित मामा जी ने बताया कि, पिछले साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्र में ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी, लेकिन सामान्य दिनों की तुलना में इस बार काली मंदिर में लगभग 1100 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जा सकते हैं. भक्त काली मंदिर में आकर ज्योति प्रज्ज्वलित कराने की राशि जमा कर रसीद भी ले रहे हैं. इसके साथ ही पुजारी जी ने बताया कि, नवरात्र को लेकर प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. गाइडलाइन आने के बाद नियमों के तहत ही नवरात्र का पर्व मनाया जाएगा.

4500 भक्तों ने कटवाई है रसीद

वहीं, महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि राजधानी रायपुर के सिद्ध पीठ मां महामाया देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के दौरान लगभग 4500 भक्तों ने ज्योति कलश की स्थापना के लिए रसीद कटवाई थी. उन्हीं भक्तों की ज्योति कलश मंदिर ट्रस्ट के द्वारा इस शारदीय नवरात्र में प्रज्ज्वलित की जाएगी. सामान्य दिनों में सिद्ध पीठ महामाया मंदिर में लगभग 11000 ज्योति प्रज्ज्वलित होते हैं. लेकिन इस बार चैत्र नवरात्र में जिन भक्तों ने ज्योति कलश प्रज्वलित कराने के लिए राशि जमा की है. उन्हीं भक्तों के ज्योति कलश इस बार शारदीय नवरात्र में प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.

नवरात्रि के कार्यक्रम

  • 7 अक्टूबर पहला दिन नवरात्र की प्रतिपदा ज्योति कलश स्थापना और प्रज्ज्वलन कार्यक्रम.
  • 8 अक्टूबर दूसरा दिन नवरात्र की द्वितीया होगी.
  • 9 अक्टूबर तीसरा दिन नवरात्र की तृतीया और चतुर्थी होगी.
  • 10 अक्टूबर पांचवा दिन नवरात्र की पंचमी होगी.
  • 11 अक्टूबर छठवां दिन नवरात्रि की षष्टि होगी.
  • 12 अक्टूबर सातवां दिन नवरात्रि की सप्तमी और महानिशा पूजन कार्यक्रम.
  • 13 अक्टूबर आठवां दिन अष्टमी पूजन हवन पूर्णाहुति और ज्योति विसर्जन.
  • 14 अक्टूबर नौवां दिन नवरात्रि की नवमी कन्या पूजन का कार्यक्रम होगा.
Last Updated : Sep 24, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details