छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज से खूब तपाएंगे सूर्यदेव, नौतपे की शुरुआत के साथ 9 दिनों तक बरसेगी आसमान से आग - मौसम विभाग

आज यानी 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. इसके साथ ही 9 दिनों तक जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना है. माना जाता है कि नौतपा में नौ दिन सूरज ज्यादा तपता है. जिससे गर्मी भी अच्छी-खासी पड़ती है.

nautapa-will-start-from-25-may
नौतपा की शुरुआत

By

Published : May 18, 2021, 10:34 PM IST

Updated : May 25, 2021, 8:19 AM IST

रायपुर: सूर्यदेव आज 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. इसी के साथ नौतपे की शुरुआत हो जाती है. माना जाता है कि इन 9 दिनों में धरती खूब तपती है. नहीं तपा तो इसका असर मानसून पर पड़ता है. इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक रहेगी.

ज्योतिष शास्त्र के सिद्धांत में नौतपा का वर्णन मिलता है. इस साल 25 मई मंगलवार की सुबह 8:46 से नौतपा प्रारंभ हो रहा है. ये सूर्य ग्रह के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से लेकर आगामी 9 दिनों तक बना रहेगा. 2 जून 2021 कालाष्टमी ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष तक ये नौतपा धरती को बहुत तपाएगा. सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि जिस साल नौतपा में खूब गर्मी पड़ती है, उस साल मानसून भी अच्छा गुजरता है. बारिश भी अच्छी होती है.

25 मई से होगी नौतपा की शुरुआत

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल अपने आप में क्रूर ग्रह है

इस साल नौतपा की विशेषता ये है कि ये मंगलवार से शुरू हो रहा है. मंगल अपने आप में क्रूर ग्रह होता है. इस साल नौतपा में खूब गर्मी पड़ेगी. गुरु और शनि के वक्र होने की वजह से भी सूर्य का ताप शिखर पर रहेगा. सूर्य का आशीर्वाद लेने के लिए प्रमुख रूप से आदित्य ह्रदय स्त्रोत, गायत्री मंत्र, सूर्य चालीसा, सूर्य सहस्त्रनाम का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है. इन 9 दिनों में सूर्य नमस्कार, शीतली प्राणायाम और शीतकारी प्राणायाम करने से लोगों को फायदा होगा. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो ऐसा करना शरीर के लिए भी फायदेमंद है. क्योंकि योग करना हमारे शरीर के लिए लाभकारी होता है.

25 मई से होगी नौतपा की शुरुआत

नौतपा का मौसम विभाग से कोई संबंध नही

बात अगर मौसम विभाग की करें, तो मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके वैस का कहना है कि नौतपा का मौसम से कोई संबंध नहीं है, लेकिन उन्होंने बताया कि नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान 45- 46 डिग्री के आसपास रहने के कारण गर्मी तेज पड़ती है. जिससे हीटवेव और लू जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है.

प्रदेश में बीते 3 दिनों से पड़ रही है तेज गर्मी

प्रदेश में मौसम की बात करें तो अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह से लेकर मई महीने की दूसरे सप्ताह तक चक्रवात और द्रोणिका की वजह से तापमान में कमी देखने को मिली थी. तापमान में कमी होने के कारण गर्मी का एहसास भी कम हो रहा था, लेकिन 15 मई के बाद से गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में भी गर्मी तेज पड़ रही है.

नौतपा का राशियों पर प्रभाव

  • मेष राशि: मेष राशि के जातक सूर्य नमस्कार करें. जिससे उन्हें लाभ होगा.
  • वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. इससे उन्हें फायदा होगा.
  • मिथुन राशि:मिथुन राशि वाले जातकों को गायत्री मंत्र का पाठ करने से लाभ मिलेगा.
  • कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए समय अनुकूल है. सूर्य को जल चढ़ाएं.
  • सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को पितरों के लिए पिंडदान करना है.
  • कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातक गायत्री मंत्र का पाठ करें. इससे उन्हें लाभ होगा.
  • तुला राशि: तुला राशि वाले जातक इन 9 दिनों तक सूर्य को जल चढ़ाएं.
  • वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातक के लिए सूर्य सहस्त्रनाम आदि का पाठ करना उचित होगा.
  • धनु राशि: धनु राशि वाले जातक हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें.
  • मकर राशि: मकर राशि वाले जातक सुंदरकांड का पाठ करें.
  • कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातक सूर्य को जल चढ़ाएं.
  • मीन राशि: मीन राशि वाले जातक आदित्य हृदय स्त्रोत और सूर्य चालीसा का पाठ करें.
Last Updated : May 25, 2021, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details