छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन, हेमंत सोरेन ने की सीएम भूपेश की तारीफ - सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन हो चुका है.राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव समापन पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में ऐसे वर्ग को आगे बढ़ा रहे जिनका सदियों से शोषण हुआ है. National Tribal Dance Festival 2022

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन

By

Published : Nov 4, 2022, 12:24 PM IST

रायपुर : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आखिरी दिन अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि '' आदिम संस्कृति सभी को जोड़ने का कार्य करती है. इसे सहेज कर और इसकी खूबसूरती को बड़े फलक पर दिखाने के उद्देश्य से हमने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया है. मुझे इस बात की खुशी है कि इस आयोजन में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की. रात बारह बजे तक लोग इस सुंदर आयोजन को देखने बड़ी संख्या में जुटते रहे. " National Tribal Dance Festival concludes in raipur

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन


सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि '' हमने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया. साथ ही 22 देश के आदिवासी कलाकार इस आयोजन में शिरकत करने के इच्छुक थे. लेकिन समय सीमा को देखते हुए हमने केवल 10 देशों को स्वीकृति दी. इस आयोजन के माध्यम से लोगों ने जाना कि हमारी आदिवासी संस्कृति कितनी समृद्ध है. इनके नृत्यों के माध्यम से प्रकृति और लोक जीवन को सहेजने के सुंदर मूल्य जो सीखने को मिलते हैं वो सीख हमारे लिए अमूल्य है.''

सीएम भूपेश ने की कलाकारों की तारीफ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शिल्प कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टाल भी लगाए. इनमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी, उससे पता लगता है कि हमारी आदिवासी कला को जानने के लिए लोग कितने उत्सुक हैं और यह कितनी समृद्ध लोककला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 22 साल से स्थापना दिवस मना रहे हैं। अब राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव भी मना रहे हैं। इससे हमारी खुशी दोगुनी हो गई है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में थिरके मंत्री

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिरकत करने पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि ''इस महोत्सव के आयोजन के साथ ही हम प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन भी कर रहे हैं. इसमें 20 लाख प्रतिभागियों ने अब तक हिस्सा लिया है. इसमें बच्चे और बुजुर्ग सब शामिल हैं. 70 साल की बुजुर्ग महिलाएं भी फुगड़ी खेल रही हैं. सबकी बचपन की यादें ताजा हो गई हैं. इन खेलों से मोबाइल से ध्यान हटा, यह भी बड़ी बात है.''

इस मौके पर अपने संबोधन में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ''मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ में ऐसे वर्ग को आगे बढ़ा रहे हैं जिनका सदियों से शोषण हुआ है। उनकी सरकार आदिवासी, दलित और पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही सबके विकास के लिए कार्य कर रही है। मुझे इस मंच में आकर गौरव महसूस हो रहा है। हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.''Hemant Soren praised CM Bhupesh in raipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details