छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन, सीएम ने आयोजन को बताया आदिवासी संस्कृति का संगम - CM said that event was successful

रायपुर में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन हो गया है. इस मौके पर सीएम बघेल ने आयोजन को सफल बताया. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का नारा सेवा है.

National Tribal Dance Festival concludes
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन

By

Published : Oct 30, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 8:06 PM IST

रायपुर: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का समापन हो गया है. इस मौके पर सीएम ने इस भव्य आयोजन के लिए सबको धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया. लेकिन आप सबका प्यार और पूरे दुनिया भर के देश के आदिवासी साथियों का सहयोग इसे आदिवासी अंतरराष्ट्रीय महोत्सव (National Tribal Dance Festival 2021) के रूप में परिवर्तित किया. मैं सब का धन्यवाद देता हूं. महोत्सव के समापन अवसर पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राजीव गांधी की न्याय योजना अंतर्गत पंजीयन की तिथि को 10 नवंबर तक बढ़ाये जाने के साथ ही राज्य में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की घोषणा भी की. इस मौके पर सीएम और कई राजनेता कलाकारों के साथ थिरकते दिखे.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने इस मौके पर कहा कि आदिवासी महोत्सव के माध्यम से हमने गीत, संगीत, नृत्य और संस्कृति को एक मंच पर पेश करने का काम किया है. ताकि समाज को यह कार्य दिख सके. सीएम ने कहा कि यह समाज उन लोगों का है जो सदियों से हाशिए पर हैं. वहीं हमने देखा कि सभी जगह के जनजातियों में कितनी समानताएं हैं. पहली समानता फसल उत्पादन के समय के उत्सव और दूसरी समानता विवाह के समय का उत्सव का है. आदिवासी वो समाज है, जो प्रकृति से जितनी जरूरत है, उतनी लेते हैं. आदिवासी समाज का नारा सेवा है, यानि प्रकृति व समाज की सेवा.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन पर बोले सीएम भूपेश

आदिवासी नृत्य महोत्सव में राहुल गांधी सहित टॉप लीडर की अनुपस्थिति के क्या है मायने ?

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पुरस्कारों की घोषणा

इस मौके पर राज्यों को पुरस्कार भी बांटे गए. यह पुरस्कार विवाह संस्कार की श्रेणी में दिए गए हैं

1. प्रथम स्थान- झारखंड के नर्तक - 5 लाख रुपये का का चेक, शील्ड और प्रमाण पत्र

2. द्वितीय स्थान -ओडिशा के नर्तक - 3 लाख रुपये का चेक, शील्ड और प्रमाण पत्र

3. तृतीय स्थान - असम के नर्तक - 2 लाख रुपये का चेक, शील्ड और प्रमाण पत्र

अन्य पारंपरिक त्यौहार श्रेणी में पुरस्कार

1. प्रथम स्थान - झारखंड के झाऊ नृत्य , 5 लाख रुपये का चेक , प्रमाण पत्र

2. द्वितीय स्थान - ओडिशा के गजारुल नृत्य, 3 लाख रुपये का चेक, प्रमाण पत्र

3. तृतीय स्थान - छत्तीसगढ़ बस्तर के - गौरसिंह नृत्य , 2 लाख रुपये का चेक, प्रमाण पत्र

Anchor की भूमिका में नजर आये सीएम भूपेश बघेल, हेमंत सोरेन ने कुशलता के साथ दिए सारे सवालों के जवाब

समापन के मौके पर कांग्रेस के सीनियर लीडर भक्त चरण दास भी मौजूद रहे. समापन भाषण के दौरान मंत्री अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) ने शायरी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने इस समारोह में शामिल होने आए सभी कलाकारों का धन्यवाद दिया. अमरजीत भगत ने शायरी पेश कर कहा कि, तुम्हारा शहर का मौसम भी बड़ा सुहाना लगे, मैं एक शाम चुरा लूं अगर आपको बुरा ना लगे . इसके साथ ही अमरजीत भगत ने विदेशों से आए कलाकारों को यहां की हसीन यादों को संजोकर रखने की बात कही है.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन पर बोले मंत्री अमरजीत भगत

कलाकारों के साथ अलग अंदाज में नजर आए सीएम

राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव के समापन के मौके पर सीएम भूपेश बघेल और कई राजनेताओं ने मंच पर डांस किया है. कलाकारों के साथ सीएम बघेल अलग अंदाज में दिखे. देसी-विदेशी कलाकारों के बीच राजनेताओं का यह अंदाज सबको पसंद आ रहा था. इस दौरान छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम फुगड़ी नृत्य में शिरकत कर रही थी. तभी हाथ फिसलने से किरणमयी नायक गिर पड़ी. हालांकि बाद में उन्हें दूसरी महिला नेताओं ने उठाया

जब मंच पर गिर गई किरणमयी नायक
Last Updated : Oct 31, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details