छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 : रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान - राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022

National Tribal Dance Festival 2022 रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हुआ है. जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. साथ ही यातायात सुचारु रुप से चले इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने रूट प्लान जारी किया है. जिसके तहत अलग अलग जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए गाड़ी पार्किंग की जानकारी दी गई है. यदि आप भी आदिवासी नृत्य महोत्सव का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आने से पहले रूट प्लान की जानकारी जरुर देखें.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022

By

Published : Oct 31, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 2:34 PM IST

रायपुर : साइंस कॉलेज मैदान में 1 से 3 नवंबर 2022 तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश विदेश के कलाकार रायपुर में जुटे हैं. कार्यक्रम को देखने के लिए राज्य के जिलों से भारी संख्या में दर्शक आते हैं. जिसके मद्देनजर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बनाई (raipur traffic police released route plan ) है.

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान


महासमुंद, बलोदा बाजार, गरियाबंद एवं धमतरी जिले से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था - जिला महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद एवं धमतरी जिले से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 से होकर सरोना ब्रिज के किनारे सर्विस रोड से पुराना आमानाका थाना कांगेर वैली स्कूल मार्ग से होते हुए निर्धारित एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.


दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था -जिला दुर्ग और राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर एम्स हॉस्पिटल महोबा बाजार चौक से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित सिटी बस डिपो पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.


बिलासपुर, बेमेतरा, कबीरधाम की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था - जिला बिलासपुर, बेमेतरा एवं कबीरधाम की ओर से आने वाले दर्शक भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से जीई रोड होते हुए एम्स हॉस्पिटल, मोहबा बाजार चौक से यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित सिटी बस डिपो पार्किंग स्थल एवं एनआईटी पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.


राजधानी रायपुर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था - रायपुर शहर एवं जिले से आने वाले दर्शक शास्त्री चौक जय स्तंभ चौक आमापारा तिराहा आश्रम तिराहा डीडीयू नया मार्ग तिराहा से निर्धारित एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.


प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था - कार्यक्रम के दौरान आने वाले प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का वाहन हॉस्टल टर्निंग से प्रवेश कर साइंस कालेज मेजर गोरे हास्टल के सामने पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.


कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों, वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और आपातकालीन वाहनों के लिए मार्ग व्यवस्था - रायपुरा चौक से ठाकुर बार, रोहणीपुरम गोल चौक से हॉस्टल चौक होकर मार्ग कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों, वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आरक्षित रहेगा. जनसामान्य के लिए इन मार्गों से आवागमन वर्जित होगा. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले दर्शक ऊपर बताए गए मार्ग से होकर कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे.Rajyotsav route plan

Last Updated : Oct 31, 2022, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details