छत्तीसगढ़

chhattisgarh

National Science Day 2023: जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, क्या है इस साल की थीम

By

Published : Feb 28, 2023, 4:48 AM IST

हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है. पहली बाल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था. इसी दिन भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन ने "रमन प्रभाव" का आविष्कार किया था. उनके इस ऐतिहासिक काम को यद करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.

National Science Day 2023
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

रायपुर: सांस्कृतिक रूप से अगर देखा जाए तो दुनिया में दो तरहे ले लोग होते है. इंसानों का एक धड़ा होत है जो धर्म पर विश्वास करता है, जो धार्मिक मान्यताओं को विज्ञान से ऊपर रखता है. जबकि दूसरा धड़ा वो होता है जो वैज्ञानिक और तकनीक और विज्ञान पर भरोसा रखता है. जो तकनीकी चमत्कारों पर विश्वास करता है. आज के दौर में विज्ञान लगातार विकसित हो रहा है. ऐसे में इसकी समझ होना और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का इतिहास:भारत सरकार को NCSTC ने 28 फरवरी 1986 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की पेशकश की थी. जिसे तब की सरकार ने आधिकारिक रुप से मनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही देश भर के स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों और अन्य शैक्षणिक, चिकित्सा, तकनीकी, औषधीय और अनुसंधान संस्थानों में यह मनाया जाता है.

28 फरवरी 1987 को जब देश में पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जा रहा था. उसी साल NCSTC ने विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को उनके प्रयासों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान लोकप्रियकरण पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का थीम:राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का साल 2023 का थीम “वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान” है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 की थीम 'सतत भविष्य के लिए एस एंड टी में एकीकृत दृष्टिकोण' थी. कोरोना काल की वजह से पिछले कुछ सालों से इस दिवस के दिन आयोजन नहीं हो पा रहे थे. लेकिन अब देश भर में इसे शैक्षणिक संस्थानें और सरकारें मनाती हैं.

हस साल इस दिन के लिए एक थीम निर्धारित होता है. जो देश की जरूरतों और शोध से संबंधित होता है. इस थीम का उद्देश्य आम लोगों, छात्रों, कर्मचारियों, लोकप्रिय अधिकारियों और को विज्ञान के बारे में जागरुक करता है.

यह भी पढ़ें: Love - Luck - Money का साथ मिलेगा इस सप्ताह सिर्फ 7 राशियों,जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल

क्या है 'रमन इफेक्ट':चंद्रशेखर वेंकट रमन एक मश्हूर भारतीय भौतिक विज्ञानी थे. जिन्हें उनके आविष्कार 'रमन इफेक्ट' के लिए जाना जाता है. इस थ्योरी में बताया गया कि जब भी प्रकाश एक पारदर्शी माध्यम से गुजरता है. तो पुनर्निर्देशित प्रकाश का हिस्सा स्पेक्ट्रम और तीव्रता को बदल देता है. जिसे वैज्ञानिक अपने शिष्य केएस कृष्णन के साथ खोजा था. इस घटना के नाम पर 'रमन इफेक्ट' का नाम रखा गया है.

इस आविष्कार के लिए वैज्ञानिक सीवी रमन को नोबेल पुरस्कार दिया गया. उस वक्त रमन विज्ञान किसी भी क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले एशियाई थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details