National Ramayana Festival: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में कुमार विश्वास सुनाएंगे रामकथा - National Ramayana Mahotsav in Raigarh
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार 1 जून से होने जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से होगी. इस मौके पर विदेशी एवं अंतरराज्यीय कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट भी किया जाएगा. समारोह में कंबोडिया और इंडोनेशिया के दल भी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में शण्मुख प्रिया, शरद शर्मा, बाबा हंसराज, लखबीर सिंह लक्खा, कुमार विश्वास और मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगे. National Ramayana Mahotsav in Raigarh
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव 2023
By
Published : May 30, 2023, 1:46 PM IST
|
Updated : May 30, 2023, 2:57 PM IST
रायगढ़:एक जून से शुरु होने जा रहेराष्ट्रीय रामायण महोत्सव में देश विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपना रंग बिखेरने वाले हैं. पहले दिन इंडियन आइडल की प्रसिद्ध गायिका शण्मुख प्रिया और कलाकार शरद शर्मा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. दूसरे दिन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा भजन संध्या की प्रस्तुति देगी. तीसरे दिन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार कुमार विश्वास रामकथा सुनाएंगे. प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर भी अपने भजनों से माहौल को राममय बनाएंगी.
हनुमान चालीसा के पाठ से होगी शुरुआत: समारोह दोपहर तीन बजे से शरू होगा. समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा औपचारिक शुरुआत के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा. इसके बाद आमंत्रित विदेशी एवं अंतरराज्यीय कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा. कार्यक्रम में कंबोडिया के दल की प्रस्तुति भी होगी. उत्तराखंड, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की रामायण मंडलियों के मध्य अरण्यकांड पर आधारित अंतरराज्यीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके बाद प्रसिद्ध गायिका शण्मुख प्रिया और शरद शर्मा द्वारा भजनसंध्या में प्रस्तुति दिया जाएगा.
रामायण मंडलियों के बीच होगी प्रतियोगिता: दूसरे दिन समारोह की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. दूसरे दिन भी हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा. इसके बाद अंतरराज्यीय रामायण मंडलियों के मध्य अरण्य कांड पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ की टीम हिस्सा लेंगी. इसके बाद बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे.
अंतिम दिन होगी केलो महाआरती तथा दीपदान: तीसरे और आखिरी दिन समारोह दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. अंतरराज्यीय रामायण मंडलियों के बीच अरण्य कांड पर आधारित प्रतियोगिता होगी. इसमें केरला, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की टीमें हिस्सा लेंगी. इसके बाद कंबोडिया के दल की प्रस्तुति होगी. इसके बाद स्व सहायता समूहों द्वारा गोबर से बनाए गए दीये से केलो महाआरती तथा दीपदान का कार्यक्रम होगा. जिसके इसके बाद हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा.
हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ के साथ समापन समारोह शुरु होगा. इसमें अतिथिगण विजेता दलों को पुरस्कृत करेंगे. कलाकारों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद इंडोनिशिया से आये दल की प्रस्तुति होगी. फिर मैथिली ठाकुर भजन संध्या प्रस्तुत करेंगी. अंत में कुमार विश्वास द्वारा राम म्यूजिक नाइट प्रस्तुत किया जाएगा. इसी के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन होगा.