रायपुर:एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ सुशील त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे.
स्मार्ट फोन आने के बाद आज हर कोई पत्रकार और संपादक: सुशील त्रिवेदी - राष्ट्रीय प्रेस दिवस
एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ सुशील त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे.
मौके पर डॉ. सुशील त्रिवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पत्रकारिता के महासागर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक पत्रकार के लिए आत्म-अनुशासन सर्वोपरि है.' उन्होंने कहा, 'स्मार्ट फोन के आने बाद आज के हर कोई एक पत्रकार और संपादक है.' कर्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. आर के पांडेय ने कहा, जैसे-जैसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, हर व्यक्ति स्वतंत्र है. सच बोलने से कभी मत डरिये. यदि आप बहादुर हैं, तो कोई भी आपको आपके इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है.'
मौके पर एमिटी यूनिवर्सिटी के पहले न्यूजलेटर 'एयूसी न्यूज' को डॉ. त्रिवेदी, कुलपति प्रो आरके पांडेय के साथ विभाग के प्रमुखों ने जारी किया. जिसमें छात्रों द्वारा निर्मित एक वृत्तचित्र को दिखाया गया है.