छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद पर SC का जो भी फैसला आए , हमें स्वागत करना चाहिए- रशीद अंसारी - राष्ट्रीय अध्यक्ष रशीद अंसारी बयान

अयोध्या भूमि विवाद पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रशीद अंसारी ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए उसका हमें स्वागत करना चाहिए.

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रशीद अंसारी

By

Published : Nov 8, 2019, 9:33 PM IST

रायपुर: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रशीद अंसारी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए उसका हमें स्वागत करना चाहिए.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रशीद अंसारी का बयान

उन्होंने कहा कि लोगों को समझने की जरूरत है कि फैसला हम और आप नहीं लिखते बल्कि यह कोर्ट का काम होता है. रशीद अंसारी ने कहा कि हमारे देश की मिट्टी में प्यार की सुगंध है और उसे हमें बरकरार रखने की जरूरत है.

'कोर्ट के फैसले का सम्मान करें'
रशीद अंसारी ने कहा कि हमे आपस में प्यार, मोहब्बत और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है. कोर्ट का जो भी फैसला आए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उसका सिर झुकाकर सम्मान करें. यही हम सब हिंदुस्तानियों की जम्मेदारी है. जिसका हमे ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए. ताकि देश में भाईचारा और एकता कायम रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details