छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी पर बरसे युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा - जीएसटी

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रभारी प्रदेश प्रवास पर हैं. दोनों नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधे हैं.

National President and in-charge of Youth Congress is on Chhattisgarh visit
छत्तीसगढ़ प्रवास पर श्रीनिवास और अल्लावारू

By

Published : Feb 10, 2020, 9:09 AM IST

रायपुर :भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. यहां कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा.

छत्तीसगढ़ प्रवास पर श्रीनिवास और अल्लावारू

श्रीनिवास ने कहा कि 'मोदी के पास आज की समस्याओं के लिए समय नहीं है. देश की असली समस्या बेरोजगारी है, उस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहते.'

असल मुद्दों से भटकी सरकार : कृष्णा
राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि 'आज केंद्र सरकार असल मुद्दे जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार आदि विषयों पर बात नहीं करती.' उन्होंने कहा कि 'देश नौकरी की बात करना चाहता है.' मोदी जी ने नोटबंदी के समय कहा था कि 50 दिन दीजिए, अगर विकास न हुआ तो मुझे चौराहे पर सजा दें.'

'मोदी ने जीएसटी को बनाया गब्बर सिंह टैक्स'
कृष्णा ने कहा कि 'मनमोहन सरकार के जीएसटी को अपना बताकर गब्बर सिंह टैक्स बना दिया.' उन्होंने कहा कि 'आपके संसाद देश भक्तों को गलत बोलते हैं. उन्हें आप कुछ नहीं कहते. आप प्रज्ञा को संसद में बैठाते हैं और वह महात्मा गांधी को अपशब्द कहती हैं. आपने उन्हें कुछ नहीं कहा. यह नौटंकी नहीं तो क्या है.' 'हमें नौटंकी नहीं देखनी है. हमें नौकरी की बात करनी है.'

एनआरयू की मुहिम
कृष्णा ने कहा कि 'मोदी जी को देश के असली मुद्दों पर लाने के लिए, उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए, उनको थोड़ा ज्ञान देने के लिए हम एनआरयू (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएंप्लॉए) की मुहिम शुरू कर रहे हैं.' इनके तहत युवाओं के लिए एक नंबर जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल देकर युवा इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details