छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन - सेरेब्रल पाल्सी

रायपुर में पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर सेरेब्रल पाल्सी का आयोजन किया गया है. देश से आए हुए 300 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.

National Para Athletics Championship in raipur
नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

By

Published : Feb 3, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:17 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के कोटा स्टेडियम में 3 दिवसीय 16वें नेशनल पैरा एथलेटिक फॉर सेरेब्रल पाल्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में देश से आए हुए 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इस आयोजन का लक्ष्य दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और मोटिवेट करना है.

नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

इस पैरा एथलेटिक फॉर सेरेब्रल पाल्सी में एथलेटिक 100 मीटर दौड़ , लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिसकस थ्रो जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया है. कई खेलों के फाइनल खेले जा चुके हैं और कुछ के फाइनल कल खेले जाएंगे. मुकाबले तीन वर्गों में खेले गए जिसमें अंडर 14, अंडर 20 और अपर 20 शामिल हैं.

पढ़ें : एडवांस रोबोटिक्स और रोबोट टेक्नोलॉजी पर वर्कशॉप, 50 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

300 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

नेशनल स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि 'सभी खिलाड़ी संयोजन में अपनी पूरी क्षमता दिखा रहे हैं और जीतने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. अब तक खेले गए मैचों में हरियाणा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है'.

Last Updated : Feb 3, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details