रायपुर : राजधानी रायपुर के कोटा स्टेडियम में 3 दिवसीय 16वें नेशनल पैरा एथलेटिक फॉर सेरेब्रल पाल्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में देश से आए हुए 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इस आयोजन का लक्ष्य दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और मोटिवेट करना है.
इस पैरा एथलेटिक फॉर सेरेब्रल पाल्सी में एथलेटिक 100 मीटर दौड़ , लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिसकस थ्रो जैसे कई खेलों का आयोजन किया गया है. कई खेलों के फाइनल खेले जा चुके हैं और कुछ के फाइनल कल खेले जाएंगे. मुकाबले तीन वर्गों में खेले गए जिसमें अंडर 14, अंडर 20 और अपर 20 शामिल हैं.