रायपुर:भारत में बालिकाओं को हर क्षेत्र में समान अधिकार दिलाने के लिए कई तरह के दिवस आयोजित किए जाते हैं. इस कड़ी में बालिकाओं के साथ हो रही असमानताओं को दूर करने के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत की गई थी. इस दिन देशभर में बालिकाओं को मिलने वाले अधिकारों को सुनिस्चित करने और विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. आज भी समाज के वर्गों में बालिकाओं को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां हैं. ऐसे में बालिकाओं को समाज में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लैंगिक भेदभाव और बालिका शिक्षा के प्रति समाज में जागरुकता की कमी सबसे बड़ी चुनौती है.
बालिकाओं को सशक्त बनाने का है उद्देश्य:राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) हर साल 24 जनवरी को किया मनाया जाता है.national girl child day के मौके पर बालिकाओं के समान अधिकार को सुनिश्चित करने और समाज में जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम किए जाते हैं. वैश्विक स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है.